कहा, धान की उठान 100 लाख मीट्रिक टन से पार, मंडियों में अब तक 127 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान पहुंचा
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों से किए वादे अनुसार उनकी उपज का हर दाना खरीद रही है। यह ध्यान रखा जा रहा है कि मंडी में धान लेकर आए किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही किसानों द्वरा मंडियों में लाई जा रही फसल की तुरंत खरीद करते हुए रुपए सीधे तौर पर उनके खातों में डाले जा रहे हैं।
यह जनकारी देते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि अभी तक मंडियों से 104 लाख मीट्रिक टन धान की उठान के साथ अब कुल लिफ्टिंग का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) से पार हो गया है।
किसानों की हर सुविधा का रखा जा रहा ध्यान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का उदाहरण बताते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि किसानों, कमीशन एजेंटों (आढ़तियों), मजदूरों सहित किसी भी हितधारक को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 127 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 124 लाख मीट्रिक टन की खरीद पूरी कर ली गई है।
फसल के भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि किसानों के खातों में अब तक 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। कैबिनेट मंत्री ने किसान भाइयों से अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लेकर आएं ताकि उन्हें अपनी मेहनत से उपजाई फसल का पूरा मूल्य प्राप्त हो सके।
दिन में कराएं धान की कटाई
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर संभव कोशिश है कि इस बार मौसम की मार से जूझ रहे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। इसके लिए उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की कटाई सरकार द्वारा निर्धारित समय अनुसार अर्थात दिन के समय कराएं ताकि नमी की मात्रा कम से कम आए। इससे किसानों को अपनी फसल मंडियों में बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और उन्हें उनकी उपज का पूरा दाम मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Punjab News : समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए कैदी तैयार