दिल्ली से पंजाब आ रही मीथेनाल की खेप के मजीठा नकली शराब मामले से तार जुड़े होने का संदेह
Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला। पंजाब में दो दिन में दो बड़े मामले सामने आने से पंजाब पुलिस भी सकते में है। एक तरफ जहां सोमवार रात को अमृतसर के मजीठा एरिया के तीन गांव में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर 600 लीटर मीथेनाल जब्त किया। संभावना जताई जा रही है कि इसका प्रयोग भी प्रदेश में नकली शराब बनाने के लिए किया जाना था। यदि समय रहते पटियाला पुलिस इसे जब्त न करती तो आने वाले दिनों में कोई अन्य बड़ा हादसा प्रदेश में हो सकता था।
पटियाला पुलिस प्रमुख ने किया खुलासा
नकली और जहरीली शराब के विरुद्ध पंजाब की लड़ाई को आज बड़ी सफलता मिली है। इस लड़ाई के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 600 लीटर मीथेनाल केमिकल की बड़ी खेप जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है, इस पकड़े गए मीथेनाल केमिकल का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है।
यह खुलासा पटियाला के जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने किया। बाबा बंदा सिंह बहादुर शंभू-बनूड़ रोड पर तेपला पुलिस चौकी के पास पकड़े गए ट्रक के पास एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे मुहिम युद्ध नशों विरुद्ध के तहत नकली शराब के कारोबार को रोकने के लिए पटियाला पुलिस ने डीजीपी गौरव यादव के निदेर्शों के तहत यह बरामदगी की है।
पुलिस को मिली थी सूचना
एसएसपी ने बताया कि आज सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आने के बाद डीआईजी बार्डर रेंज द्वारा यह सूचना मिली थी कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर से मीथेनाल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है, इस पर डीजीपी पंजाब द्वारा आदेश मिलने पर पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तुरंत चौकसी बरतते हुए नकली शराब के तस्करों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मीथेनाल की खेप को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे इस ट्रक को तेपला के पास घेरकर तलाशी के दौरान बाकी और बहुत सारे सामान में छिपाकर रखे गए तीन ड्रमों में से यह 600 लीटर मीथेनाल केमिकल बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम