Pati Patni Aur Panga Promo: AC, खर्राटे और ‘जो तुम बोलो बेबी’ वाला ड्रामा! शादी के बाद शुरू हुए हिना खान-रॉकी के पंगे
आज समाज, नई दिल्ली:Pati Patni Aur Panga Promo: टीवी की ग्लैमरस क्वीन हिना खान और उनके पति रॉकी जायसवाल की शादी के बाद की ज़िंदगी अब सबके सामने आने वाली है, लेकिन ट्विस्ट के साथ। रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के पहले प्रोमो में ही दोनों की क्यूट नोकझोंक ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है।
‘जो तुम बोलो बेबी!’
जहां हिना हर बात पर फरमान सुनाती हैं — पार्टी प्लान से लेकर बिजली का बिल भरवाने तक, वहीं रॉकी हर बार मुस्कुराते हुए बस इतना कहते हैं, ‘जो तुम बोलो बेबी!’ यहां तक कि जब हिना AC को 16 डिग्री पर चलाती हैं, तो बेचारे रॉकी विंटर वियर पहनकर सोने चले जाते हैं। क्या यही है हैप्पी मैरिड लाइफ का फॉर्मूला?
कब और कहां देखें ‘पति पत्नी और पंगा’?
यह धमाकेदार रियलिटी शो जल्द ही Colors TV और Jio Hotstar पर आने वाला है। शो को होस्ट करेंगी Sonali Bendre, और इसमें शामिल होंगे टीवी और बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स:
हिना खान और रॉकी जायसवाल
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
गीता फोगाट और पवन कुमार
गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी
सुदेश लेहरी और ममता लेहरी
अविका गोर और मिलिंद चंदवानी
अब असली शादी देखेंगे टीवी पर
हिना-रॉकी के बीच के क्यूट झगड़े और ‘बेबी डायलॉग्स’ देख फैंस बोले – “अब असली शादी देखेंगे टीवी पर!” शो के प्रोमो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लोग कह रहे हैं – “हर कपल को ये शो देखना चाहिए!
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.