Passport Big Update : अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। पस्ससपोर्ट को लेकर कई तरह के बदलाव किये गए है जिससे आपको पासपोर्ट की प्रकिर्या और तेज होगी और आपको पासपोर्ट मात्र 15 दिनों में प्राप्त होगा।

विदेश मंत्रालय पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेजों के वेरिफिकेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। जिसके बाद अब आपको पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं होगी।

AI करेगा दस्तावेजों का ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन

ऑटोमैटिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत AI टूल्स के जरिए स्कैनिंग भी की जाएगी। इससे आवेदन फॉर्म और जमा किए गए दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ) तुरंत स्कैन हो जाएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक AI के जरिए आपके पासपोर्ट आवेदकों का पुलिस वेरिफिकेशन बहुत तेजी से हो सकेगा।

सरकार पासपोर्ट बनवाने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने में लगातार लगी हुई है। इस तकनीक से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि प्रक्रिया और भी कुशल हो जाएगी।

प्रतीक्षा अवधि भी होगी कम

अब लोगों को पासपोर्ट के लिए पहले जितना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और प्रतीक्षा अवधि भी काफी कम हो गई है। इसके साथ ही पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया भी काफी आसान कर दी गई है।

पहले पूर्वांचल के लोगों को पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन में एक महीने तक का समय लग जाता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें 15 दिन में पासपोर्ट मिल जाएगा। यह बदलाव उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिन्हें अक्सर लंबे इंतजार के कारण परेशानी होती थी।

सामान्य पासपोर्ट के लिए 22 दिन बाद मिल रही अप्वाइंटमेंट

महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में इन दिनों तत्काल पासपोर्ट के लिए प्रतीक्षा अवधि कम कर दी गई है। अभी आवेदन करने में चार दिन लगते हैं। जबकि पिछले महीने प्रतीक्षा अवधि 7 दिन थी। वहीं फरवरी के आखिरी और मार्च की शुरुआत में एक दिन में इंटरव्यू मिल जाता था।

सामान्य पासपोर्ट के लिए प्रतीक्षा अवधि पिछले महीने जितनी ही है। इस महीने भी 22 दिन बाद इंटरव्यू का मौका दिया जा रहा है। पासपोर्ट कार्यालय में हर दिन आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया और जौनपुर जैसे जिलों से 800 से अधिक लोग पासपोर्ट बनवाने आते हैं। एआई के इस्तेमाल से इस भीड़ से भी जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : PF Rules Change : कैसे UAN के जरिये KYC अपडेट या पुराने अकाउंट को मर्ज करे जाने पूरी प्रक्रिया