Coal Mine Collapsed In Ramgarh Jharkhand, (आज समाज), रांची: झारखंड के रामगढ़ में खुली कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम चार ग्रामीणों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक घटना शनिवार तड़के की है। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर अवैध खनन के दौरान यह हादसा हुआ।
केंद्र के उपक्रम सीसीएल के पास है खदान का स्वामित्व
अधिकारियों ने बताया कि खदान का स्वामित्व केंद्र सरकार के उपक्रम सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के पास है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ (Ramgarh) के कुजू ( Kuju) के सुगिया गांव (Sugia village) में खदान में कथित तौर पर कोयला खोद रहे ग्रामीणों पर दीवार से बड़ी मात्रा में मलबा गिर गया। स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने अधिकारियों से अवैध खनन रोकने का आग्रह किया है।
शव कार्यालय के सामने रखकर किया प्रदर्शन
झारखंड की एक नई पार्टी जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चार में से तीन शवों को सीसीएल परियोजना कार्यालय के सामने रख दिया और पीड़ितों के आश्रितों के लिए मुआवजे और नौकरी की मांग की। रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज, रामेश्वर बेसरा, वकील करमाली और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: बिजली गिरने से सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट की मौत, 3 जवान घायल