Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में आज एसआईआर पर लगभग 10 घंटे तक होगी चर्चा

0
14
Parliament Winter Session Live Updates
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में आज एसआईआर पर लगभग 10 घंटे तक होगी चर्चा
  • कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ की अहम बैठक

Parliament Today Updates,(आज समाज), नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है और कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में चुनाव सुधारों, विशेष तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर लगभग 10 घंटे तक आज चर्चा होगी। बता दें कि बीते कई दिन से एसआईआर को लेकर राजनीति गरमाई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है और कई दल इसका विरोध कर रहे हैं।

राज्यसभा में वंदे मातरम् पर होगी चर्चा

दूसरी तरफ राज्यसभा में आज वंदे मातरम् पर चर्चा होगी। पिछले कल सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा हुई थी। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री चर्चा की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस विषय पर अपने विचार सदन में रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एसआईआर पर दी सीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की और एसआईआर को लेकर सभी को सीख दी। साथ ही प्रधानमंत्री ने एनडीए एमपीज को जीत के उत्साह के साथ उनकी जिम्मेदारी का स्पष्ट संदेश दिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई सीनियर लीडर मौजूद रहे। सभी सांसदों ने सबसे पहले सामूहिक रूप से पीएम मोदी को सम्मानित किया।

जितना बड़ा जनादेश, लोगों को सरकार से उतनी अपेक्षाएं

रिजिजू ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सांसदों से कहा कि जनता ने एनडीए को जितना बड़ा जनादेश दिया है, सरकार से लोगों को उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं भी हैं, इसलिए अब सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्हें अब और मेहनत करनी होगी। सांसदों को संवेदनशीलता व समर्पण के साथ जनता के बीच काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: Parliament Today Updates: एसआईआर पर चर्चा के लिए केंद्र की सहमति के बाद इंडिया ब्लॉक ने की मीटिंग