Parliament Session, (आज समाज), नई दिल्ली: बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं। पिछले कल भी इसी मसले पर लोकसभा में हंगामे के कारण सदन नहीं चल सका था। वहीं ऊपरी सदन राज्यसभा को झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया था।

यूएस टैरिफ को लेकर पहले से हमलावर हैं विपक्षी दल

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है जिसको लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। कल भी लोकसभा में यह मुद्दा उठा था और आज भी इस मुद्दे पर हंगामा हो सकता है। हंगामे के चलते सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 व राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 पर चर्चा नहीं हो सकी।

सदन का समय बर्बाद न करें विपक्षी सदस्य : रिजिजू

विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि संसद शुरू होने से पहले जब सर्वदलीय बैठक हुई थी उसके बाद हुई बीएसी की मीटिंग में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक और राष्ट्रीय खेल विधेयक पर चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया था। उन्होंने विपक्ष से सदन का टाइम खराब न करने की अपील की।

हंगामा बंद कर चर्चा की अनुमति का आग्रह

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विधेयक बहुत अहम हैं और विपक्ष को चर्चा की अनुमति देनी चाहिए। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्षी सांसदों से चर्चा जारी रखने की अपील की। वह चेयर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session Live : संसद में हंगामा, लोकसभा दो बजे तक, राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित