Parliament Monsoon Session Day 5, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है और विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ संसद भवन परिसर में आज विरोध प्रदर्शन के दौरान एसआईआर के पोस्टर फाड़कर डस्टबिन में फेंके। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से सांसद व कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के अलावा कई विपक्षी दलों के सांसद इस दौरान मौजूद रहे।

संसद भवन परिसर में विरोध मार्च भी निकाला

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, वामपंथी व डीएमके सहित विपक्ष केकई सांसदों ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन (Bihar Voter Verification) के खिलाफ संसद भवन परिसर में एक विरोध मार्च भी निकाला और इस संशोधन को वापस लेने तथा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। सांसदों ने इस दौरान हाथों में ‘`´SIR-लोकतंत्र पर वार’ के थामे थे।

मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने कूड़ेदान में फेंके पोस्टर

विरोध मार्च के बाद मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने एक कूड़ादान रखा गया और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्ष के नेताओं ने एक-एक करके SIR लिखे पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में डाल दिए। विपक्षियों की तरफ से यह चुनाव आयोग की प्रक्रिया (बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण) का प्रतीकात्मक खंडन था।

‘लोकतंत्र बचाओ’, ‘वोटबंदी बंद करो’ के नारे लगाए

विपक्ष के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘वोटबंदी बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए। बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन से विपक्ष संसद के दोनों सदनों में बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है।

ये भी पढ़ें : Parliament Update: हंगामे के कारण फिर लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित