• केरल की 2 ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ भी नारेबाजी
  • धर्मांतरण के आरोप में छत्तीसगढ़ में हुई है गिरफ्तारी

Today Parliament Monsoon Session Update, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद में आॅपरेशन सिंदूर पर चर्चा का आज दूसरा और आखिरी दिन है। लोकसभा में ‘आपरेशन सिंदूर’ पर बहस हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा में चर्चा का जवाब दे चुके हैं। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज फिर विपक्षी सांसदों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिसे देखते हुए सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ‘आपरेशन सिंदूर’ पर बहस में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज फिर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता जेपी नड्डा 3 बजे ‘आपरेशन सिंदूर’ पर अपने विचार रखेंगे।

लोकसभा में फिलहाल प्रश्नकाल जारी

उधर संसद के निचले सदन लोकसभा में फिलहाल प्रश्नकाल जारी है। सरकार के मंत्री यहां सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने देश की राजधानी दिल्ली में जारी अतिक्रमण रोधी कार्यक्रम के मसले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस ने इस बीच दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक के बीच मई में सीजफायर करवाने के दावों को स्पष्ट रूप से नकारने से मना कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वह इस मुद्दे पर बहुत कमजोर हालत में हैं।

राहुल गांधी ने मंगलवार को दी थी चुनौती

बता दें कि मंगलवार को ट्रंप ने दोहराया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया था।  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक के बीच सीजफायर करवाने के दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करने की चुनौती दी थी। राहुल के बाद पीएम मोदी ने कहा कि किसी देश के लीडर ने भारत से आपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं बोला।

एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व वायनाड से पार्टी सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के कई सांसदों ने आज फिर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ‘आप’ के राज्यसभा एमपी संजय सिंह ने बिहार वोटर लिस्ट के एसआईआर पर चर्चा के लिए सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया है। प्रियंका सहित अन्य सांसदों ने धर्मांतरण के आरोप में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ भी नारेबाजी की। छत्तीसगढ़ में दोनों को अरेस्ट किया गया है। वे दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha : पहलगाम हमले में संलिप्त तीनों आतंकी मार गिराए गए: अमित शाह