Parliament Monsoon Session LIVE, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन है और कार्यवाही शुरू हो गई है। सबसे पहले संसद के दोनों सदनों में आज पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन और जापान के हिरोशिमा में गिराए गए बम की बरसी पर शोक जताया गया। अरसे से किडनी की समस्या से जूझ रहे सत्यपाल मलिक का कल 79 वर्ष की उम्र में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था।

बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा रहने के आसार

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ से हुई तबाही का जिक्र भी लोकसभा में किया गया। बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर आज भी संसद में हंगामा रहने के आसार हैं। धाराली में बादल फटने की घटना को लेकर बीजेपी के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

उत्तरकाशी : 120 लोगों को बचाया गया

अजय भट्ट (Ajay Bhatt) उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने कहा, भीषण आपदा के कारण कई सड़कें बह गई हैं। बीजेपी सांसद ने बताया कि 120 लोगों को बचा लिया गया है और कई लापता हैं। उनकी तलाश के लिए बचाव टीमें जुटी हुई हैं। खराब मौसम के कारण राहत एवं बचाव के काम में दिक्कतें आ रही हैं। मौसम ठीक होने पर आपदा के चलते फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा।

उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई तबाही बेहद दुखद :प्रियंका वाड्रा

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई तबाही बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा, इस तरह की आपदाओं से बचने के लिए हमें व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत है। कांग्रेस सांसद ने कहा, हिमाचल प्रदेश में भी अब तक कई जगह बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं।

एसआईआर पर चर्चा की अपील खारिज किए जाने को लेकर सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा के उपसभापति से सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज बिहार वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की अपील खारिज किए जाने को लेकर सवाल किया। वहीं कांग्रेस की रजनी पाटिल ने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता, अखंडता व समावेशिता पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद सेना के जवानों समेत 70 से ज्यादा लोग अब भी लापता