जमीन मालिकों को निगम जारी करेगा लाइसेंस, 10 हजार रुपए लगेंगी फीस
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम जमीन मालिकों को पार्किंग बनाने के लिए लाइसेंस जारी करेगा। जिस भी व्यक्ति के पास खाली जमीन है। वह निगम के पास जाकर पार्किंग के लिए आवेदन कर सकता है। नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए लाइसेंस जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की फीस ली जाएगी। निगम का मानना है कि इससे पार्किंग को लेकर होने वाली परेशानी काफी कम हो जाएगी।

इससे न सिर्फ शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या खत्म होगी, बल्कि निगम का राजस्व भी बढ़ सकेगा। अभी शहर में अधिकतर पार्किंग अवैध रूप से चल रही है। लाइसेंस जारी करने के बाद निगम के पास भी पार्किंग की संख्या का रिकॉर्ड रहेगा।

सड़कों पर खड़े रहते है वाहन

फरीदाबाद के बड़े बाजारों में अभी तक निगम की तरफ से कोई बड़ी पार्किंग नहीं बनाई गई है। पार्किंग न होने से बाजार में आने वाले लोग सड़क पर वाहनों को खड़ा करते हैं। ऐसे में बाजार में जाम कि समस्या बनी रहती है। शहर की सबसे बड़ी एनआइटी-1 मार्केट में करीब तीन हजार से अधिक दुकानें हैं।

शाम के समय इस मार्किट में भीड़ की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इसी तरह से ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 1500 दुकानें हैं। इस मार्केट में भी शाम के समय खरीददारी के लिए आए लोग सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं।

जाम से मिलेंगी निजात

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जाम की समस्या को खत्म करने के लिए इस कदम को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलेगी। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ ले गई एनआईए

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज और कल चलेंगी लू