Panipat Sawan Jot Shobhayatra : धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ निकाली गई पानीपत सावन जोत शोभायात्रा
Panipat Sawan Jot Shobhayatra
Aaj Samaj (आज समाज), Panipat Sawan Jot Shobhayatra,पानीपत : दयानन्द सरस्वती महाराज, कान्ता देवी महाराज, अरूणदास महाराज की पावन अध्यक्षता में बीसवीं पानीपत सावन जोत शोभायात्रा का शुभारंभ श्री हिन्दू सत्संग मन्दिर से श्री गणपति पूजन वंदना कर प्रारंभ हुई। पावन पवित्र दिव्य सावन जोत को संत महापुरूषों एवं मुख्य अतिथियों ने प्रज्वलित किया। दिव्य एवं विशाल शोभायात्रा में पन्द्रह झांकियां एवं श्री हनुमत स्वरूपों, बैण्ड बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ सबके आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। जिसमें देशभक्ति, हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम की झांकी माँ गंगा की विशेष झांकी सबका मन मोह रही थी। जोत का बाजार में जगह जगह पर स्वागत किया गया। मणिशंकर की झांकी और राधा कृष्ण की रास करते हुए झांकी सबका मन मोह रही थी।
विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई
जोत प्रज्ज्वलित करते समय परम पूज्य संत शिरोमणि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने बताया दिव्य सावन जोत के दर्शन मात्र से ही हमारे दुखों का नाश हो जाता है व हमारा भाग्य उदय हो जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद विज, अवनीत कौर मेयर, सुरेन्द्र रेवड़ी, राकेश चुघ, ईश्वर गोयल, राजू मिगलानी, पार्षद विजय जैन, लोकेश नांगरू का सभा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा श्री हिन्दू सत्संग मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री हनुमान मन्दिर फतेहपुरी चौक, तहसील टाऊन, पानीपत में माँ गंगा जी की आरती कर विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुई।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया
शोभायात्रा में संत बाबा राजिन्द्र सिंह इसराना वाले, परम पूज्य महन्त वेद प्रकाश महाराज, परम पूज्य दाऊजी महाराज ने अपना पावन आशीर्वाद सभी आए हुए भक्तों को दिया। प्रधान राजेश सूरी, महेन्द्र गंगवानी, राजकुमार झाम्ब, चन्द्रभान वर्मा, सोमनाथ वधवा, आत्म प्रकाश लखीना, सतीश शर्मा, गुलशन बजाज, हरीश चुघ, सोनू सलूजा, किशन लाल खट्टर, जय भगवान मुल्तानी, ओम प्रकाश ढींगड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।