Panipat News : आर्य कॉलेज में दो दिवसीय महापंचायत सम्मेलन का आयोजन

0
161
Two-day Mahapanchayat conference organized in Arya College

(Panipat News) पानीपत। आर्य पीजी कालेज में एनआइआरसी आफ आइसीएआइ की पानीपत ब्रांच और आइसीएआइ बोर्ड आफ स्टडीज आपरेशन की ओर से दो दिवसीय महापंचायत सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में करीब 700 छात्रों ने हिस्सा लिया और ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। पहले दिन आइपीओ स्टार्टप और लीडरशिप जैसे विषयों पर आयोजित सत्र के मुख्यातिथि सीए अंकुर बंसल सीएफओ फ्लावरेरा एंड बैंकिंग रहे। डा. जगदीश गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि रहे।

विविध उद्योगों से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा भी किए। वक्ताओं ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंटिंग ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में काम कर सकता है। चाहे टेक्नोलोजी हो, आयल सेक्टर, हेल्थकेयर या टेलीकाम हो। इस मौके पर सीए सेलिब्रेटी कहे जाने वाले सीए नीरज अरोड़ा भी विद्यार्थियों के साथ अपना अनुभव साझा किया और उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में आइसीएआइ की सेंट्रल काउंसिल और एनआइआरटी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर आइसीएआइ के सी संजीव सिंह, सीए राजेश शर्मा, सीए हंसराज चुघ, सीए संजय अग्रवाल, सीए जगजीत सिंह-चेयरमैन एनआइआरसी, कोषाध्यक्ष सीए सचिन बहल, एनआइसीएएसए के चेयरमैन सीए नीतिश चुघ, सीए नव्या मल्होत्रा, सीए मितेश मल्होत्रा, सीए गोविंद सैनी, सीए जगदीश धमीजा व सीए रतन सिंह यादव ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

Panipat News : विश्व में पहली बार 11 जून को भारत व स्विट्जरलैंड में एक साथ होगा महादेव का तिरसूल स्थापना व निकाली जाएगी कलश शोभायात्रा : डॉ नवीन नैन भालसी