नौजवान पीढ़ी के लिए सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का अमर बलिदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा

0
106
 Panipat News/The country will always be indebted to all the immortal martyrs and brave soldiers.
 Panipat News/The country will always be indebted to all the immortal martyrs and brave soldiers.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती परिसर में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह शहीदी दिवस और महर्षि दयानंद के अनन्य भक्त एवं भारत में गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के प्रणेता और हिंदी आंदोलन के नेता स्वामी ओमानंद सरस्वती की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रेखा शर्मा ने की और विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि यह देश उन सभी ज्ञात और अज्ञात अमर शहीदों वीर जवानों का हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह की शहादत को यह देश युगों युगों तक याद रखेगा।

भारत माता की सेवा के लिए सदा तत्पर रहें

उन्होंने कहा कि वेदों के विद्वान् और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के संचालक और हिंदी आंदोलन के सूत्रधार स्वामी ओमानंद सरस्वती का वैदिक जगत् सदैव ऋणी रहेगा। विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि इन तीनों क्रांतिकारी देशभक्तों के बलिदान के कारण से ही आज हमारा भारत देश स्वतंत्रता का सांस ले रहा है। नौजवान पीढ़ी के लिए सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का अमर बलिदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। शहीदी दिवस पर समस्त भारतवासियों का कर्तव्य है कि उन अमर शहीदों के बलिदानों को सदा स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करें और उनके ऋण को सदा याद करते हुए इस भारत माता की सेवा के लिए सदा तत्पर रहें।
SHARE