Panipat News जीएसटी लिटिगेशन विषयों पर सेमिनार का आयोजन 

0
241
Panipat News Seminar organized on GST Litigation topics
पानीपत। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स  ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा शनिवार को सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में कारो रिपोर्टिंग एवं जीएसटी लिटिगेशन विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में गुरुग्राम से सीए जतिन टेहरी और दिल्ली से सीए प्रवीन शर्मा ने शिरकत की। शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी कंपनियों को अपने खातों की ऑडिट करवानी है जिस दौरान कारों की रिपोर्टिंग भी एमसीए को की जानी आवश्यक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच का संचालन सीए भूपिंदर दीक्षित ने किया। शाखा के पूर्व प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा और निकासा प्रधान सीए अंकुर बंसल ने फूलों का गुलदस्ता देखकर आए हुए अतिथि गणों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर सीए बलराम नंदवानी,  सीए अरुण मेहता,  सीए योगेश कंसल, सीए मोहन सिंगला, सीए विजय गुप्ता,  सीए कविता गोयल, सीए जीत रेवड़ी, सीए स्वाति गर्ग, सीए अंजली, सीए रविंद्र झा, सीए जसबीर दहिया, सीए संजय गोयल, सीए गरिमा गोयल, सीए हिमांशु गर्ग, सीए तजेंद्र सिंह आदि समेत 100 से ज्यादा सदस्य मौजूद रहे।