ढाई करोड़ रुपए की 100 नई टावर लाइटों से जगमग होगा पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र

0
159
Panipat News/Panipat city assembly constituency will be illuminated with 100 new tower lights worth 2.5 crores
Panipat News/Panipat city assembly constituency will be illuminated with 100 new tower lights worth 2.5 crores
  •  विधायक प्रमोद विज ने दिलाई मंजूरी
  •  नगर निगम को पुरानी खराब टावर लाइटों को बदलने की भी मिली स्वीकृति
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत शहर विधानसभा क्षेत्र को प्रकाशयुक्त बनाने के लिए विधायक प्रमोद विज के प्रयास को शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने स्वीकृति देते हुए शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश हेतु लगभग ढाई करोड़ रुपये की 100 नई टावर लाइटें लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि विगत दिनों विधायक विज ने पत्राचार कर शहर विधानसभा में 100 टावर लाइटें लगाने की मांग की थी जिसे संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

बदली जाएंगी पुरानी खराब टावर लाइटें

शहर विधानसभा क्षेत्र के पार्कों एवं विभिन्न सार्वजानिक स्थानों पर लगी 280 खराब टावर लाइटों को भी बदलने की योजना है। इसके तहत जिन टावर पर लाइटें खराब हो चुकी हैं, उन्हें बदलने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि इन 280 लाइटों पर लगभग 23 लाख रुपए खर्च होंगे। शहर को रोशन करने की कवायद में विगत दिनों विधायक विज ने मॉडल टाउन के शिवाजी स्टेडियम में 44  लाख रुपए की लागत से 4 टावर लाइट्स लगवाई थी।

 

Panipat News/Panipat city assembly constituency will be illuminated with 100 new tower lights worth 2.5 crores
Panipat News/Panipat city assembly constituency will be illuminated with 100 new tower lights worth 2.5 crores

नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लाइटें जरूरी 

विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में बताया कि हाल ही में उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से शहरवासियों की सुविधा के लिए टावर लाइटों की मांग की थी जिसे विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए मैं शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का आभार व्यक्त करता हूँ। प्रदेश की मनोहर सरकार जन-जन के जीवन को सुगम बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इन लाइटों के लगने से शहर के नागरिकों को रात के समय आवागमन में सहूलियत मिलेगी। शीघ्र ही यह कार्य शुरू किया जाएगा।
SHARE