आर्य स्कूल के खेल मैदान में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

0
109
Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School
Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत : शनिवार को जिला प्रशासन और इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर योजना के तहत दिव्यांग जनों के लिए आर्य स्कूल के खेल मैदान में निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला पानीपत, करनाल और सोनीपत के दिव्यांग जनों को एलिमिको के उपक्रम द्वारा पूर्व में चयनित 296 लाभार्थियों को लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 434 सहायक उपकरण वितरित किए गए।

 

इससे बड़ा नेक कार्य कुछ भी नहीं हो सकता

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सभी को संबोधित किया। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने इस कार्य के लिए उपायुक्त सुशील सारवान और इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों की खुले मन से जमकर प्रशंसा की। संजय भाटिया ने कहा कि इससे बड़ा नेक कार्य कुछ भी नहीं हो सकता। दिव्यांग जनों की सेवा धरती पर सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घर घर जाकर दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया और इस कार्य में रिफाइनरी के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी और एलिमिको ने बहुत मन लगाकर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 महीने में इसी तरह का एक और कैंप आयोजित किया जाएगा यदि कोई दिव्यांगजन कृत्रिम उपकरण लेने से छूट गया है तो वह उसमें कवर हो पाएगा।

 

 

Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School
Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School

 

सहायक उपकरण मिलने से जीवनशैली में सुधार होगा

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने रिफाइनरी के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह जिला के सभी शौचालयों के मेंटेनेंस का कार्य भी सीएसआर के तहत करवाने का प्रावधान करवाएं यह भी बहुत जरूरी कार्य है। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सभी का धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण मिलने से उनका जीवन सरल और साधारण होगा उनकी जीवनशैली में सुधार होगा भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में जिला प्रशासन और रिफाइनरी व इससे जुड़े उपक्रम अपना सहयोग देते रहेंगे।

 

Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School
Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School

 

विभिन्न सीएसआर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी

रिफाइनरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक पीआरपीसी इंडियन ऑयल एम एल डेहरिया ने रिफाइनरी उपक्रम की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न सीएसआर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर स्वास्थ्य शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में रिफाइनरी की ओर से सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर रिफाइनरी की ओर से कई ऐसे कार्यक्रम और परियोजनाएं चलाई गई हैं, जिससे आमजन को बहुत फायदा मिला है। आईएसआरपीएल कार्यकारी निदेशक इंडियन ऑयल परमानंद गोयल ने बोलते हुए कहा कि इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग दिया जाता रहा है भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे।

 

गांव बोहली में 125 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई थी

इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बोलते हुए कहा कि यह प्रबंधन सदैव से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। शनिवार को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए 296 दिव्यांग जनों को मोटोराइजड ट्राईसाईकिल व अन्य सहायक यंत्र निशुल्क रूप से प्रदान किए गए हैं। विगत वर्षों में भी संस्थान की ओर से अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। शनिवार को करीब डेढ़ करोड़ की सामग्री वितरित की गई है
मुकेश शर्मा ने कहा कि इसी वर्ष गांव बोहली में 125 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई थी। यही नहीं पिछले वर्ष रेडक्रॉस सोसाइटी को संस्थान की ओर से अत्याधुनिक एफरेसिस मशीन, सेल काउंटर, रक्तदाता कुर्सी प्रदान किए गए थे। पानीपत नगर निगम को वाहन युक्त जेटिंग मशीन भी प्रदान की गई है। कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ-साथ मुख्यमंत्री आपदा कोष में राहत राशि भी प्रदान की गई थी। शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी संस्थान की ओर से कार्य किए गए हैं।

 

 

Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School
Panipat News/Organizing a free distribution camp in the playground of Arya School

 

सांसद संजय भाटिया ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए

कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए। उन्हें कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम एल डेहरिया और आई एस आर पी एल के कार्यकारी निदेशक परमानंद गोयल ने स्मृति चिन्ह के तौर पर पौधा भी भेंट किया। सांसद संजय भाटिया ने इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक परमआनंद गोयल, रिफाइनरी प्रमुख कार्यकारी निदेशक एम एल डेहरिया, आईएसआरपील के वरिष्ठ महाप्रबंधक मुकेश शर्मा और आइएसआरपीएल के सीओओ सैम एन (ताइवान) को भी सम्मानित किया। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, नगराधीश राजेश सोनी, जिला राजस्व अधिकारी डॉ राजकुमार भौरिया, इंडियन सिंथेटिक रबर प्लांट से बीरबल संधू, प्रभाकर सिंह सोबीर तोमर भारत भूषण पांडे अलमिको के प्रमुख हरीश कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरण, रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल के सचिव कुलबीर मलिक सहित विभिन्न तहसीलदार व राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE