Panipat News : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर का भव्य योग कार्यक्रम आयोजित : कुसुम धीमान

0
240
On the occasion of International Yoga Day, Art of Living Panipat Chapter organized a grand yoga program Kusum Dhiman

(Panipat News) पानीपत। आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन एम.डी. पब्लिक स्कूल, सनौली रोड पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री योग स्टेट कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान ने की। कार्यक्रम में लगभग 300 योग साधकों ने भाग लेकर योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें भीमगोडा मंदिर के प्रधान जोगिंदर कमल, सनातन धर्म महावीर दल संस्था के महासचिव, पंकज सेठी, पार्षद अमित नारंग, पतंजलि की एग्जीक्यूटिव मेंबर वीरा गोयल, दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा, कुसुम धीमान, सुरेंद्र गोयल, डॉ. विकास, हरीश बंसल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

योग सत्र का सफल संचालन 

योग सत्र का संचालन श्री श्री योगा टीचर मुकेश वर्मा ने अत्यंत ही कुशलतापूर्वक किया। उनके द्वारा विभिन्न आसनो ताड़ासन, वृक्षसान, वीरभद्रासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, हस्तपादासन, कती चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, विपरीतशाळाभासान, नौकासान इत्यादि करवाये गए। उनके साथ आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिभाशाली शिक्षकों डॉ सुधा शर्मा, सागर तगरा और शिल्पी सेतिया ने विशेष रूप से सहयोग दिया। यह योग सत्र अत्यधिक प्रभावशाली रहा और सभी प्रतिभागियों ने इसका भरपूर लाभ उठाया।

योग का महत्व 

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था योग को केवल अभ्यास नहीं, बल्कि “जीवन जीने की कला” के रूप में आगे बढ़ा रही है। योग के महत्व पर कुसुम धीमान ने कहा, “योग आत्मा और शरीर के बीच सामंजस्य बनाता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है और हमारी कार्यक्षमता कई गुना बढ़ती है। जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है, वह न केवल खुद स्वस्थ रहता है बल्कि समाज को भी सकारात्मक ऊर्जा देता है।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग 

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के अनेक समर्पित स्वयंसेवकों अनीता खुराना, मोनिका गुप्ता, दीपिका डावर, हरीश बंसल, कृष्णा गुप्ता, डॉ विकास,-गौतम सेतीया, विजय अग्रवाल, प्रीती कालरा, ज्योति ग्रोवर, दीपिका वत्स, रेनू गिल, मुकेश, सविता, मंजीत, सीमा टुटेजा, सीमा रानी, लीना अरोरा, अर्चना, कंचन ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रसाद भी प्रदान किया गया। गणमान्य अतिथियों को पौधारोपण के प्रतीक रूप में पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक जीवनशैली का संदेश भी प्रसारित हुआ।

Charkhi Dadri News : आयुष विभाग दादरी ने पूरे जिले में 1475 लोगों को करवाया योगाभ्यास