एनएसएस के विद्यार्थियों ने स्किट और देशभक्ति गीतों में पाया द्वितीय व तृतीय स्थान
Panipat News/NSS students got second and third position in skit and patriotic songs
आर्य महाविद्यालय में कल लगेगा विशाल रक्तदान शिविर: डॉ.जगदीश गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों तान्या और विनायक ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी द्वारा बीआरसीएम संस्थान, बहल में दिनांक 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लिया। इस शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से विद्यार्थियों ने स्किट और देशभक्ति गीतों में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए एन.एस.एस प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी इस प्रकार की शिविरों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
जानकारी देते हुए प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि कैंप के दौरान योग, खेलकूद, प्राथमिक चिकित्सा, भाषण, स्किट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत व अन्य कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। कैंप में देशभर से लगभग 15 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्रबंधन समिति प्रधान सुरेंद्र शिंगला व महासचिव सी ए कमल किशोर द्वारा विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
वहीं प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 1 दिसम्बर को आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9:30 बजे से एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी व महिला विंग द्वारा निफा, एचडीएफसी बैंक लि. पानीपत, रेडक्रॉस ब्लड सेंटर पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि मेगा रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें, उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद की सहायता कर मानव जीवन को बचा सकते हैं। रक्तदान करने से मन को सुकून तो मिलता ही है साथ ही शरीर में भी नए रक्त का संचार होता है। उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।