एनएसजी सुरक्षा की दृष्टि से एक बेहतरीन एजेंसी: उपायुक्त

0
199
Panipat News/NSG one of the best agency in terms of security: DC
Panipat News/NSG one of the best agency in terms of security: DC

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। एनएसजी मानेसर गुरुग्राम की टीम द्वारा पानीपत में रिफाईनरी व स्थानीय शहर की मार्केट कॉम्पलेक्स सहित लघु सचिवालय व कोर्ट कॉम्पलैक्स में दो दिवसीय मॉक ड्रील किया गया। इस उपरान्त शुक्रवार को एनएसजी की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा कारणों की समीक्षा की और अपने सुझाव दिए। उपायुक्त सुशील सारवान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएसजी की टीम की मॉक ड्रील में अपनाई गई कार्य प्रणाली व स्थानीय प्रशासन के सहयोग पर खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश के अन्दर एनएसजी सुरक्षा की दृष्टिï से एक बेहतर एजेंसी है। बैठक में उपायुक्त ने एनएसजी टीम के अधिकारियों के साथ आपदा पर स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं को साझा किया और जरूरी सुझाव भी दिए।

ऑप्रेशन को सफल अंजाम तक पंहुचाने के लिए आपसी कम्यूनिकेशन बेहद जरूरी

इस दौरान एनएसजी टीम की तरफ से डिप्टी कमांण्डेंट कर्नल मुखर्जी ने स्थानीय प्रशासन को अपने सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी आपदा में ऑप्रेशन को सफल अंजाम तक पंहुचाने के लिए आपसी कम्यूनिकेशन बेहद जरूरी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी ऑप्रेशन सर्च के समय कंट्रोल रूम अत्यंत बेहद आवश्यक है। इसी के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्र में मेडिकल व्यवस्थाएं, फायर सुविधा, ट्रेफिक कंट्रोल करने की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं पर स्थानीय प्रशासन की पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इस अवसर पर एएसपी विजय कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीआरओ राजकुमार सहित एनएसजी की टीम के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
SHARE