आंधी और तूफान से किसानों के खेतों में पड़ा हुआ हजारों रुपए की कीमत का तुड़ा उड़ा

0
140
Panipat News/Normal life disrupted due to Thunderstorms
Panipat News/Normal life disrupted due to Thunderstorms
Aaj Samaj (आज समाज),Thunderstorms, पानीपत :  वीरवार को तड़के तेज आंधी और तूफान आने से कई जगह खेतों में किसानों का तुड़ा उड़ गया, कहीं एडवरटाइजिंग बोर्ड गिर गए तो कई जगह पेड़ भी टूटकर गिर गए कुल मिलाकर कुछ समय के लिए लोगों का सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया। किसान अपने खेतों में अपने गेहूं की फसल निकालने का काम कर रहे हैं ऐसे में सबसे पहले किसान अपने गेहूं को लेकर मंडी में बेचने के लिए आ रहे हैं उधर खेतों में जो तुड़ा पड़ा हुआ है किसानों ने उसको गेहूं की फसल बेचकर उठाना है लेकिन इससे पहले ही किसानों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो गया क्योंकि जो खेतों में तुड़ा पड़ा हुआ था वह तेज आंधी में उड़ गया।

आंधी और तूफान से लोगों को केवल आर्थिक रूप से नुकसान ही हुआ 

कुल मिलाकर इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि फिलहाल तुड़े का प्रति एकड़ के भाव का आकलन किया जाए तो 1 एकड़ में करीब 20 हजार रुपए का तुड़ा माना जा रहा है और इसमें से किसानों का कहीं 50 प्रतिशत तो कहीं 30 या 40 प्रतिशत तुड़ा उड़ गया। इसके अलावा कई जगह पर एडवरटाइजिंग बोर्ड दुकानों के आगे से उड़कर सड़कों और गलियों में गिर गए। इसके अलावा समालखा से हथवाला गांव को जाने वाले रोड व अन्य जगहों पर लहराते हुए पेड़ भी गिरे हुए दिखाई दिए। कुल मिलाकर आंधी और तूफान से लोगों को केवल आर्थिक रूप से नुकसान ही हुआ है। हालांकि सुबह के समय लोगों सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त भी हो गया।

SHARE