NCP Workers Meeting : आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में होगा बहुत बड़ा बदलाव : मराठा वीरेंद्र वर्मा

0
143
Panipat News/NCP Workers Meeting/Maratha Virendra Verma
Panipat News/NCP Workers Meeting/Maratha Virendra Verma

Aaj Samaj (आज समाज),NCP Workers Meeting,पानीपत : भाजपा सत्ता के नशे में इतनी मदहोश हो हो चुकी है कि उसको केवल अपनी कुर्सी की समस्याओं को दूर करना है, जन समस्याओं को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, इसलिए आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में बहुत बड़ा बदलाव होगा। उक्त बातें मराठा वीरेंद्र वर्मा ने समालखा की खटीक धर्मशाला में आयोजित हलका स्तरीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने भाजपा की सरकार पर एक से एक आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश से बेरोजगारी दूर करने का वायदा किया था, लेकिन आज देश में पढ़ा लिखा युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, इसके अलावा किसान, मजदूर, व्यापारी, छोटा दुकानदार व अन्य सभी वर्ग अपने अधिकारों को पाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और सरकार आंदोलनकारियों को उनके हक दिलवाने के बजाए उन्हें लाठी और डंडों से पीटकर उनकी आवाज दबाने का काम कर रही है।

 

  • समालखा में हलका स्तरीय एनसीपी कार्यकर्ताओं की हुई मीटिंग

 

आने वाला भविष्य एनसीपी का

मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, कृषि उत्पादन घट रहा है, जिससे भारत अन्य देशों की अपेक्षा विकास और उन्नति की ओर से पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य एनसीपी का है और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार जिस तरह से देश की जनता को एक अच्छी सरकार देने और उन्हें एक अच्छा सुशासन देने के लिए लगे हुए हैं, निश्चित रूप से हम सभी को उनका साथ देना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव अधिवक्ता रामकुमार कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग में कश्यप, पांचाल, प्रजापत व अन्य पिछड़े वर्ग के लोग एनसीपी के साथ जुड़े हुए हैं और यह सभी वर्ग आने वाले लोकसभा चुनाव में एक होकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन ऋषि पाल पांचाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुशील रावल, दीपक धीमान, सागर छौक्कर, सुरेश खटीक, शेर सिंह पाल, राहुल, चमेल सिंह कश्यप व अन्य काफी संख्या में एनसीपी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE