Ed mad show : एड मैड शो में आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हासिल किया प्रथम स्थान

0
237
Panipat News/IB college students secured first position in Ed Mad show
Panipat News/IB college students secured first position in Ed Mad show
Aaj Samaj, (आज समाज),Ed mad show, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के छात्र-छात्राओं का आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन रहा। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिशाएं फेस्ट के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं जैसे सामूहिक नृत्य, एड मैड शो, भाषण प्रतियोगिता, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट इत्यादि करवाई गई जिसमे पानीपत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे विद्यार्थी समय-समय पर अपने महाविद्यालय के साथ-साथ दूसरे महाविद्यालयों की प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए

इसी के तहत आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत, द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमारे महाविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सुमित, अभिषेक, सक्षम एवं तनु ने ऐड मैड शो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी लगन व मेहनत के कारण आया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़े और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर प्रो. अजय पाल सिंह और प्रो. माधवी ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी इन विजेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस प्रतियोगिता को श्रेष्ठ बनाने में प्रो. राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा, प्रो. निशा गुप्ता, प्रो. मनीत कौर, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो.आंचल, प्रो. जागृति का मुख्य योगदान रहा।
SHARE