Saksham-2023 : पीआरपीसी में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम सक्षम-2023 का शानदार समापन

0
252
Panipat News/Energy Conservation Program Saksham-2023 concludes grandly at PRPC
Panipat News/Energy Conservation Program Saksham-2023 concludes grandly at PRPC
Aaj Samaj (आज समाज),Saksham-2023,पानीपत :कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और तेल एवं गैस का संरक्षण करने के मुख्य उद्देश्य हेतु , पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में “ऊर्जा संरक्षण – नेट जीरो की ओर” विषय पर आधारित दो सप्ताह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शानदार समापन हुआ। इस पखवाड़े के प्रमुख आकर्षण बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, साइक्लोथॉन, वॉकथॉन, मोबाइल वैन द्वारा ऑडियो वीडियो फिल्म से आसपास के गांवों में सक्षम विषय पर आधारित संदेश का प्रसारण, नुक्कड़ नाटक और मुफ्त प्रदूषण जांच आदि रहे। सभी कार्यक्रमों ने बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को आकर्षित किया। समापन समारोह का आयोजन मिनी स्मार्ट सिटी में एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी), मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी संघ तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, बड़ी संख्या में कर्मचारियों और उनके परिजनों की उपस्थिति में हुआ।

विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत हेमंत अग्रवाल, मुख्य-महाप्रबंधकगण (टीएस) के स्वागत भाषण से हुई। सक्षम-2023 पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर वीडियो फिल्म के माध्यम से एक रिपोर्ट प्रदर्शित की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इसके साथ ही “ऊर्जा संरक्षण – नेट जीरो की ओर” विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में डहरिया ने सभी कार्यक्रमों को अच्छी तरह से आयोजित करने के लिए टीम सक्षम, पीआरपीसी की सराहना की। उन्होंने पीआरपीसी के भीतर और बाहर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को भी बधाई दी और उनसे आग्रह किया कि वे ऊर्जा संसाधनों का संरक्षण करके कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने के लिए पूरे दिल से योगदान दें और दूसरों को भी जागरूक करें।

विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए

उन्होंने आगे उल्लेख किया कि हम में से प्रत्येक को नेट जीरो उत्सर्जन की दिशा में प्रयास करना चाहिए। इसका मतलब है जितना संभव हो सके हमारे उत्सर्जन को कम करना है। उन्होने कहा कि यदि हम अपने उद्योगों, आने वाली पीढ़ियों और धरती माता के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह परम आवश्यक हैं कि हम सभी को जीवाश्म ईंधन का कम से कम प्रयोग करना है और सभी तरह की ऊर्जा को बचाना है। उन्होंने गर्व से कहा कि इंडियन ऑयल ने पहले ही वर्ष 2046 तक नेट जीरो परिचालन उत्सर्जन हासिल करने की योजना तैयार कर ली है और इस योजना के अमल पर बड़ी तेजी से काम चल रहा है। अंत में इस समापन कार्यक्रम में, पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों/गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। एसके साहनी, उप महाप्रबंधक (टीएस) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
SHARE