द हैरिटेज कॉन्वेंट स्कूल में बेबी शो का आयोजन 

0
207
Panipat News/Baby show organized at The Heritage Convent School
Panipat News/Baby show organized at The Heritage Convent School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। द हैरिटेज कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को बेबी शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ सर छोटूराम स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र मान और प्रिंसिपल सुनीता मान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां रखी गई। जैसे सबसे स्वस्थ बच्चा, सक्रिय बच्चा, नटखट बच्चा सबसे मजेदार रही टैटू बनवाने की गतिविधि। इस कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य जांच में दांतो की जांच में की गई। इस कार्यक्रम में नन्हें-नन्हें बच्चों ने कैटवॉक से सबका दिल जीत लिया।

मन के भाव कविता के रूप में प्रकट किए

इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मन के भाव कविता के रूप में प्रकट किए। जो भी गतिविधियां आयोजित की गई थी उन गतिविधियों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। बच्चों ने गतिविधियों में भाग लेकर सबका मन मोह लिया। यहां तक सारा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिन बच्चों ने गतिविधियों में भाग लिया उन्हें स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। बच्चों को वापसी जाते हुए सभी बच्चों को वापिस उपहार भी दिए गए। जिससे कि उन्हें अपनी प्रतियोगिता और दि हैरिटेज कन्वेंट स्कूल हमेशा याद रहे।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, दृष्टिहीन और दिशाहीन है सुक्खू सरकार का बजट

यह भी पढ़ें : कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्यपाल से मिलीं

यह भी पढ़ें : पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह भी पढ़ें : मेले व पर्व किसी भी समाज की जीवन परंपराओं व समृद्ध संस्कृति के परिचायक : राखिल काहलों

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE