- जिला स्तरीय टास्क फोर्स (खनन) की बैठक की डीसी ने की अध्यक्षता
- माइंिनंग जोन में बाउंड्री पीलर लगाने के निर्देश
- ई-रवाना पर लगाई जाएगी प्रत्येक नाके पर स्टैंप
(Panchkula News) पंचकूला। पंचकूला कि सभी माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर तत्काल लगाए जाएं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर डयूटी से नदारद मिलने वाले कर्मचारियों पर केस दर्ज करवाया जाएगा।उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स(माईनिंग) की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहीं।
नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों पर होगी एफआईआर
उपायुक्त ने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जून माह की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान पंचकूला और कालका के एसडीएम द्वारा गत माह के दौरान नाकों पर मिली अव्यवस्था के बारे में बताए जाने पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कडा संज्ञान लेते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि नाकों पर डयूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अवैध खनन मंे संलिप्तता मानते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक शिफट में नाकों पर तैनात कर्मचारी विभागीय व्हटसैप ग्रुप में गुगल लोकेशन सहित फोटो डालना सुनिश्चित करेंगे।उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई मोबाईल टीमें सप्ताह में कम से कम चार बार रैंडमली नाकों की चैंकिंग करें और अपनी रिपोर्ट व्हटसैप ग्रुप में शेयर करें।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए कि प्रत्येक नाके पर खनन से जुडे वाहनों की सख्ती से जांच की जाए और ई-रवाना पर विभागीय स्टैंप लगाने के बाद ही वाहन को नाके से आगे निकलने दें। उन्होने कहा कि ऐसा करने से ई-रवाना को दोबारा इस्तेमाल करने से रोकने में मदद मिलेगी।
माइंिनंग जोन में लगाएं बाउंड्री पीलर
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक माईनिंग जोन में बाउंड्री पीलर लगे होने चाहिए। यदि किसी जोन में बाउंड्री पीलर नही लगे हैं तो वंहा पर जल्द से जल्द बाउंड्री पीलर लगाए जाएं। साथ ही उन्होने खनन अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नाकों पर हो उचित व्यवस्था
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि नाकों पर प्र्याप्त बेरिकेंडिंग करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि नाकों पर छतरी, कुर्सी आदि की भी व्यवस्था करवाई जाए ताकि धूप या बारिश के समय पर कर्मचारियों को डयूटी करने में कोई समस्या न आए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी, खनन अधिकारी गुरजीत सिहं, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।