श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग पंचायती राज विभाग की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत दी जाएगी। इसके लिए कलस्टर वाइज प्रोग्राम निर्धारित किए गए हैं। इस मिशन को सफल बनाने के लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण-शहरी विभाजन को पाटकर आर्थिक, तकनीकी और सुविधाओं व सेवाओं से संबंधित काम करना। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी और बेरोजगारी को कम करने पर जोर देते हुए स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना। ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करना ताकि गांव में रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
सबसे पहले टोहाना खंड 2720 लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग
इस मिशन में सबसे पहले टोहाना खंड के समैन कलस्टर को चुना गया है। इस कलस्टर के तहत आने वाले गांवों के 2720 लोगों को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें अलग-अलग कार्यों के जरिए आर्थिक विकास करने की तकनीक सिखाई जाएगी। इसके लिए विभाग एजेंसी हायर करेगा। इस योजना के तहत चयनित किए गए लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उनको एनएसक्यूएफ के तहत अलग-अलग कोर्स भी करवाए जाएंगे। इन कोर्सेज में आईटी, कृषि, हेंडीक्राफ्ट, टैक्सटाइल सेक्टर के कोर्स शामिल रहेंगे।
70% प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए होगी प्लेसमेंट की व्यवस्था
कम से कम 70% प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था होगी। ट्रेनिंग से करियर की प्रगति पर जोर दिया जाएगा। पोस्ट प्लेसमेंट व माइग्रेशन सहायता और पूर्व छात्र नेटवर्क में सक्षम बनाया जाएगा। औद्योगिक इंटर्नशिप करवाई जाएगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग पर आधारित कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ढेंचा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी हरियाणा सरकार