पंचक के दौरान किए जाने वाले कुछ काम संकट को दे सकते हैं न्योता
Panchak, (आज समाज), नई दिल्ली: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में हर तिथि, वार, नक्षत्र और योग विशेष महत्वपूर्ण माना गया है। इन्हीं में शामिल है ‘पंचक’। इसे ज्योतिष शास्त्र में एक अशुभ काल के रूप में देखा जाता है। पंचांग के अनुसार, चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में गोचर करता है, तो इन पांच में दिनों पंचक लगता है। दिसंबर माह में पंचक की शुरूआत 24 तारीख से होगी।
ये पंचक 29 दिसंबर की सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। 24 दिसंबर को बुधवार का दिन पड़ रहा है, इसलिए इस दिन शुरू होने वाला ये पंचक राज पंचक कहा जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाला पंचक ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील समय माना जाता है। मान्यता है कि पंचक के दौरान किए जाने वाले कुछ काम अनजाने में भी संकट को न्योता दे सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पंचक के दौरान कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए?
पंचक के दौरान भूलकर भी न करें ये काम
- पंचक के दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं किया जाना चाहिए। विशेषकर इस दौरान नए मकान की नींव तो भूलकर भी नहीं डलवानी चाहिए। इस दौरान घर की छत का काम नहीं करवाना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक हानि हो सकती है। परिवारिक समस्याएं भी हो सकती हैं।
- पंचक के दौरान यात्रा नहीं करनी चाहिए। इस दौरान यात्रा करना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता। खासकर दक्षिण दिशा की यात्रा करने से परेशानियां हो सकती हैं। पंचक में दक्षिण दिशा की यात्रा करने से हादसा या धन हानि हो सकती है।
- पंचक के पांच दिनों में लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दौरान लेन-देन करने से भारी नुकसान हो सकता है। धन का निवेश करने से घाटा हो सकता है।
- पंचक के दौरान शुभ कार्य जैसे- शादी, सगाई, नए घर में प्रवेश आदि नहीं करना चाहिए।
- पंचक के दौरान बेडरूम से जुड़े कार्य भी नहीं करने चाहिए। इस दौरान दीवारों की पुताई, नई चारपाई खरीदना या बेडरूम से जुड़ा कोई भी काम नहीं कराया जाता। इससे वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: खरमास में स्नान-दान का है विशेष महत्व, तिथि अनुसार करें इन चीजों का दान