आॅपरेशन सिंदूर में दिखाया था कमाल
(आज समाज), पलवल: हरियाणा के पलवल के लाल स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया। सिद्धांत ने हाल ही में आॅपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मूल रूप से पलवल के फिरोजपुर गांव के रहने वाले सिद्धांत इन दिनों बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 में आर्बमन सोसायटी में रह रहे हैं और ग्वालियर में तैनात हैं।

छुट्टियों पर आए थे घर, देश की पुकार पर लौटे

सिद्धांत के गर्वित पिता और एयरफोर्स से सेवानिवृत्त वारंट आॅफिसर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहलगाम में आतंकी घटना होने पर सिद्धांत छुट्टियों पर घर आए थे। 23 अप्रैल को उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया गया। हालांकि परिवार को यह नहीं बताया गया था कि कुछ बड़ा होने वाला है, मगर एक फौजी होने के नाते धर्मवीर सिंह को इसका अनुमान हो गया था।

मस्तक गर्व से हुआ ऊंचा

सिद्धांत के ड्यूटी पर पहुंचने के बाद परिवार का उनसे संपर्क टूट गया। धर्मवीर सिंह ने बताया कि जब टीवी और अखबारों से खबर मिली कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, तो एक फौजी होने के नाते मेरा मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया। उन्हें बाद में पता चला कि इस बहादुरी भरे आॅपरेशन में उनके बेटे ने भी भाग लिया था।

पिता से मिले बहादुरी के संस्कार

सिद्धांत की मां भुवनेश्वरी देवी ने कहा कि सिद्धांत को एक बहादुर सेना अधिकारी होने के संस्कार अपने पिता से मिले हैं। उन्होंने कहा कि बेटे को वीर चक्र मिलने की खबर सुनकर पूरा परिवार बेहद खुश है।

हाल ही में, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लाल किले के मुख्य मंच पर आॅपरेशन सिंदूर में शामिल सभी नौ पायलटों को मंच साझा करने का अवसर मिला था। भुवनेश्वरी देवी और धर्मवीर सिंह के लिए यह भी एक बेहद गौरवमयी पल था।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने दी शुभकानाएं

पूरा देश सिद्धांत सिंह की बहादुरी पर गर्व महसूस कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा की। उनका सम्मान न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हरियाणा और देश के लिए गौरव का विषय है।

हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जिला पलवल के गांव फिरोजपुर के वीर सपूत भारतीय वायुसेना के निर्भीक फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह को देश के तीसरे सर्वोच्च युद्धकालीन सम्मान वीर चक्र से सम्मानित करने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं पूरे हरियाणा को सिद्धांत सिंह जैसे वीर सपूतों की वीरता पर गर्व है।