आज गांव लाया जाएगा जवान का पार्थिक शरीर, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
Palwal News (आज समाज) पलवल: गत दिवस जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हरियाणा के पलवल का जवान शहीद हो गया। आज जवान का पार्थिक शरीर गांव मोहम्मदपुर लाया जाएगा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जवान दिनेश अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और विष्णु खेती में पिता का साथ देते हैं। दिनेश के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांस नायक के पद पर प्रमोशन हुई थी।
दिनेश के 2 और भाई सेना में दे रहे सेवाएं
दिनेश के पिता कहते हैं कि मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। एक बेटा तो ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी, लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लड़के की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।
आॅपरेशन सिंदूर के बाद लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
जानकारी के अनुसार पलवल के रहने वाले लांस नायक दिनेश (32) की पोस्टिंग इन दिनों पुंछ में थी। आॅपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने फायर करना शुरू किया तो दिनेश अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। तभी पाक की तरफ से एक बम उनके सामने गिरा, जिसमें ब्लास्ट होते ही दिनेश और उनके 4 साथी बुरी तरह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
शहीद की पत्नी वकील
शहीद दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में ही रहती हैं। उनके 2 बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। सीमा प्रेग्नेंट भी हैं। मोहम्मदपुर गांव के सरपंच भूपराम ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पैतृक गांव लाया जाएगा। शहीद के पार्थिव शरीर को सेना की टुकड़ी गाड़ी में सड़क मार्ग से ही पलवल लेकर आएगी, क्योंकि युद्ध के हालत को देखते हुए हवाई सेवा बंद हैं।
ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में हो सकती है बारिश