(Palwal News) पलवल। औरंगाबाद, मितरोल,फुलवाड़ी आदि गांवों में आवारा पशुओं जिनमें मुख्यत: गाय, बछड़े और सांड हैं को पकडऩे और उनको गौशालाओं में छुड़वाने के लिए साधन उपलब्ध कराने की अनुमति देने, गांव बामणी खेड़ा के किसान संतराम शर्मा को ओलावृष्टि का मुआवजा दिलवाने, गन्ना उत्पादक किसानों के शुगर मिल पर बकाया का भुगतान कराने, फरवरी मार्च 2025 के अंदर पलवल जिले के अंदर ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों को मुआवजा दिलवाले आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, धर्म चन्द घुघेरा, ताराचंद प्रधान, डॉक्टर रघुवीर सिंह और ग्रामीण रामवीर चौहान, अशोक कुमार, सुमेर सिंह, चंद्रवीर, धर्मेंद्र आदि ने उपायुक्त पलवल से मिलकर उपरोक्त मांगों का समाधान कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
फरवरी मार्च 2025 में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा भी पलवल जिले के किसानों को नहीं दिया गया
किसान मोर्चा के नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और धर्म चन्द घुघेरा ने कहा की पीछे भी इन्हीं मांगों को लेकर उपायुक्त पलवल से किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी परंतु अभी तक न तो गन्ना उत्पादक किसानों का भुगतान हुआ है, न ही संतराम शर्मा के मुआवजे भुगतान हुआ बल्कि इस केस का समाधान करने वाले अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त का ट्रांसफर भी हो गया हो गया, अब उपायुक्त महोदय ने सी.ई.ओ पलवल को मुआवजा के भुगतान का केस दिया है। फरवरी मार्च 2025 में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा भी पलवल जिले के किसानों को नहीं दिया गया इसलिए किसान मोर्चा के नेताओं ने उपायुक्त पलवल से उपरोक्त मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की अपील की जिस उपायुक्त पलवल ने अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।
मादकौल निवासी किसान राहुल कौशिक ने किसान मोर्चा के नेताओं को बताया कि मूंग की बिजाई के लिए हरियाणा सरकार सस्ती दर पर मूंग का बीज उपलब्ध कराने का प्रचार करती है जिस पर किसान सीएससी सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं और बिजाई करने के लिए अपने खेतों का पलावा भी करते हैं इस से किसानों को बहुत हानि उठानी पड़ती है परंतु पलवल जिले के अंदर 2024 के अंदर भी किसानों को बीज नहीं मिला अबकी बार 2025 में भी किसान को सरकारी बिक्री केंद्रों के चक्कर काट कर बैठ गए परंतु बीज किसीको नहीं मिला यह किसानों के साथ बहुत बड़ी धोखा धडी है।