(Palwal News) पलवल। गांव अलावलपुर में ऋषि दयानंद सरस्वती के अनन्य भक्त वैदिक प्रचारक महाशय खजान सिंह की पुण्यतिथि एवं प्रेरणा दिवस के पावन अवसर पर देव यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा राजदेव आर्य वैदिक प्रवक्ता पलवल रहे। यजमान की भूमिका महाशय के पौत्र ओमदेव आर्य ने निभाई ।
राजदेव आर्य ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाशय खजान सिंह का जीवन समाज के लिए बड़ी प्रेरणा देने वाला था उनके जीवनशैली में एक समाज सुधारक के गुण हमें सुनने को मिलते हैं।
गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के वह हमेशा पक्षधर रहे
उन्होंने कहा कि नशाखोरी, अंधविश्वास ,पाखंडवाद, दहेज प्रथा के खिलाफ जो जन जागरण अभियान शुरू किया वो चलता रहना चाहिए। गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के वह हमेशा पक्षधर रहे। गुरुकुल गदपुरी एवं कन्या गुरुकुल हसनपुर को हमेशा अपने घर व परिवार की तरह से अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते थे। महर्षि दयानंद सरस्वती व वेदों के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा आजीवन बनी रही उनके सुपुत्र इंद्रदेव आर्य उनके सामाजिक कार्यों को लेकर निरन्तर आर्य समाज के कार्यों में जुड़े रहते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेवतिया पाल के प्रधान विजेन्द्र सिंह तेवतिया, प्रथम सरपंच, रणवीर चौहान प्रधान गुरुकुल गदपुरी, बबली जाखड़ ,नत्थू मेंबर, महाशय सुरेन आर्य, राजवीर नंबरदार, जगदीश, जगमोहन तेवतिया,डॉ हरिचंद ,बिजन , हिरदे नंबरदार, प्रताप आर्य , प्रशांत आर्य , मा.उदयराज आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Faridabad News : सीवर और खड़ंजे की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मंत्री राजेश नागर ने दिया आश्वासन