- प्रदेश अध्यक्ष शिव पवार बैरागी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ
(Palwal News) पलवल। ब्राह्मण धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष शिव पवार बैरागी, पूर्व डीएसपी हवा सिंह और एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी की अध्यक्षता में हरियाणा बैरागी सभा पलवल जिला की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ। जिसमें प्रधान भोजेंद्र एडवोकेट को सर्वसम्मति से जिला प्रधान चुना गया। जिला कार्यकारिणी में संरक्षक नरवीर सिंह, प्रधान भोजेंद्र एडवोकेट कौंडल, वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश पुजारी, उपप्रधान अमर सिंह, उपप्रधान, जय किशन, सचिव दिनेश, संगठन सचिव ओमवीर को जिम्मेदार सौंपी गई है। हरियाणा बैरागी सभा के प्रधान शिव पवार बैरागी ने कहा सभी नव नियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिलकर समाज हित में कार्य करें।
बैरागी सभा पलवल के नवनियुक्त जिला प्रधान भोजेंद्र एडवोकेट ने कहा कि वे समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शिव पवार बैरागी, पर डीएसपी हवा सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, सहित सभी जिला कार्यकारिणी व कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा एक छोटे से कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुख दर्द में समाज हित को प्राथमिकता देंगे । उन्होंने कहा कि पलवल जिला बैरागी सभा अच्छे कार्य कर पूरे प्रदेश में मिसाल कायम करेगी।
Charkhi Dadri News : झोझू खंड के नवनिर्वाचित्त पंच, सरपंचों को शपथ दिलवाई