पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar Ali की फ्लैट में मिली लाश, तीन हफ्ते से पड़ी थी बॉडी
आज समाज, नई दिल्ली: Humaira Asghar Ali: पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर अली कराची स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई हैं। मौत के करीब तीन हफ्ते बाद उनका शव फ्लैट के अंदर से बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और इंडस्ट्री में मातम छा गया।
कौन थीं हुमैरा असगर अली?
महज 30 साल की उम्र में हुमैरा असगर अली ने अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो पाकिस्तानी फिल्म ‘जलीबी’ में भी नजर आई थीं। हुमैरा एक सफल मॉडल भी थीं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी।
पड़ोसियों को आया शक
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हुमैरा पिछले कुछ सालों से कराची के डिफेंस एरिया स्थित अपने फ्लैट में अकेली रह रही थीं। हाल के दिनों में उनके पड़ोसियों ने नोटिस किया कि ना तो हुमैरा को देखा गया और ना ही उनके फ्लैट से कोई हलचल थी। रात के करीब 3 बजे पड़ोसियों को बदबू महसूस हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव जमीन पर पड़ा हुआ था
जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और जब फ्लैट के अंदर घुसी, तो देखा कि हुमैरा असगर अली का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जिस हाल में उनकी बॉडी मिली, उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब तीन हफ्ते पहले ही हो चुकी थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू हो चुकी है। शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे स्वाभाविक मौत बताया जा रहा है। हालांकि, मौत के कारणों को लेकर पूरी स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी।
फैंस और सेलेब्स ने हुमैरा को श्रद्धांजलि दी
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने हुमैरा को श्रद्धांजलि दी। उनकी अचानक मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.