Chaos Over Water In Sindh-Pakistan,(आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विवादित नहर परियोजना को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने गृहमंत्री जियाउल हसन लांजार का घर जला दिया है। सूत्रों के अनुसार घटना मोरो शहर में कल हुई है। मौके से आग की डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने एके-47 से गोलीबारी भी की है। जियाउल हसन लांजार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घर में तैनात सुरक्षा गार्डों की पिटाई की

सूत्रों ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों ने घर में तैनात सुरक्षा गार्डों की पिटाई कर दी है। उन्होंने बताया किया राज्य के नौशेहरो फिरोज जिले में बीते कल एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गई थी और इसमें 2 प्रदर्शनकारी मारे गए थे तथा कई लोग भी जख्मी हो गए थे।

आग इतनी भयानक, दूर से दिख रही थी लपटें

रिपोर्टों के अनुसार सिंध नदी पर प्रस्तावित नहर परियोजना के के विरोध में प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की तैयारी में थे और इसी बीच उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। भीड़ ने राष्ट्रीय हाईवे की नाकाबंदी कर दी थी। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने ट्रेलर से बोरे जबरदस्ती छीन लिए। साथ ही सारे उर्वरक लूटे लिए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि मंत्री के घर में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे दूर से देखा जा सकता था।

211 अरब रुपए का है प्रोजेक्ट

पाकिस्तान की काउंसिल आॅफ कॉमन इंटरेस्ट (सीसीआई) ने सिंध नदी पर प्रस्तावित विवादित नहर परियोजना को 28 अप्रैल को स्थगित कर दिया था। इसी नहर को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। प्रांतों के बीच जब तक सहमति नहीं बन जाती तब तक परियोजना का काम रुका हुआ है। पाकिस्तान सरकार का यह 211 अरब रुपए का प्रोजेक्ट है। इसका भारी विरोध हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Pakistan PM: शहबाज शरीफ ने आखिर माना, नूर खान एयरबेस व अन्य जगहों पर भारत ने मिसाइलों से हमले किए थे