ड्रोन और रॉकेट दागे, भारतीय सेना ने सभी हमलों को किया नाकाम

Pakistan Attack on Punjab (आज समाज), पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर : भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध लगभग शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां भारत संयम बरतते हुए केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है वहीं पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और वह जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब के विभिन्न शहरों को निशाना बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।

गत देर रात्रि भी पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ जालंधर कैंट को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जिसका भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और सभी ड्रोन और रॉकेट हवा में ही नष्ट कर दिए। देर रात तक पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में बम धमाकों की आवाज सुनाई देती रही लेकिन गनीमत यह रही की किसी तरह की कोई जनहानि का समाचार अभी तक नहीं है।

पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट को निशाना बनाने की कोशिश

पठानकोट एयरबेस और मामून कैंट के बाद रात में कई धमाके सुनाई दिए। वहीं, फिरोजपुर में भी काफी देर तक धमाके होते रहे। हालांकि दुश्मन देश के हमलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं, जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इसे नाकाम कर दिया गया। पंजाब में बॉर्डर के छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत कपूरथला और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सुरानस्सी में भारतीय सेना के हथियार व गोला बारूद सुरक्षित हैं।

अमृतसर में बुधवार को भी दागे थे रॉकेट

इससे पहले अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे विभिन्न गांव पर रॉकेट हमले किए गए। हालांकि वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन रॉकेटों को आसमान में ही नष्ट कर दिया गया। यह रॉकेट चार गांव दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी से बरामद किए गए हैं। हालांकि इस हमले में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से रात 1.30 बजे से लेकर सुबह करीब चार बजे तक बिजली पूरी तरह से बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया।

बठिंडा में गिरा विमान, मजदूर की मौत

बठिंडा में गत रात्रि गेहूं के खेतों में एक प्लेन गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि सूचना मिलने के बाद जल्द ही पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और हादसे की जगह से करीब दो किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह विमान गिरा वह क्षेत्र आबादी से मात्र 500 मीटर दूर है।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी का गठन ऐतिहासिक गलती : बैंस