Terror Hotbeds Turns Into Rubble, (आज समाज), इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारत के जवाबी हवाई हमलों में जम्मू-कश्मीर के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित मुरीदके और बहावलपुर में आतंक के गढ़ मलबे में तब्दील हो गए हैं। भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 6 और 7 मई की दरिम्यानी रात को ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान में सटीक मिसाइल हमले किए थे। हमलों में कई आतंकी भी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह
मुरीदके : मरकज तैयबा लश्कर का अहम प्रशिक्षण केंद
मुरीदके में मरकज तैयबा, लश्कर-ए-तैयबा का सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र है। इस परिसर में हथियार और शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधा है, साथ ही पाकिस्तान और विदेश दोनों जगहों से आतंकी संगठनों के लिए दावा और कट्टरपंथ की सुविधा भी है। इस मरकज में हर साल अलग-अलग कोर्स में करीब 1000 छात्र दाखिला लेते हैं।
26/11 के दोषियों को दी गई थी ट्रेनिंग
अजमल कसाब सहित 26/11 मुंबई हमले के सभी अपराधियों को इस सुविधा में ‘दौरा-ए-रिब्बत’ (खुफिया प्रशिक्षण) दिया गया था। 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा ने जकी-उर-रहमान लखवी के निर्देश पर मुरीदके का दौरा किया था। सैटेलाइट तस्वीरों में भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों के बाद आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करते हुए दिखाते हैं।
बहावलपुर : 2015 से संचालित मरकज सुभान अल्लाह
पाकिस्तान स्थित पंजाब के बहावलपुर शहर में 2015 से संचालित मरकज सुभान अल्लाह है, जो जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण और विचारधारा का मुख्य केंद्र है। यह केंद्र जैश-ए-मोहम्मद के संचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। 14 फरवरी, 2019 को यह पुलवामा हमले सहित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा की गई आतंकी योजनाओं से जुड़ा है।
जैश प्रमुख मसूद अजहर व अन्य के आवास
मरकज में जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, जैश के वास्तविक प्रमुख मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, मौलाना अम्मार और मसूद अजहर के अन्य परिवार के सदस्यों के आवास हैं। मसूद अजहर ने इस सुविधा से कई भाषण दिए हैं, जिसमें भारत विरोधी बयानबाजी की गई है और युवाओं से इस्लामिक जिहाद में शामिल होने की अपील की गई है। मरकज सुभान अल्लाह में जैश अपने कैडरों को नियमित रूप से हथियार, शारीरिक और धार्मिक प्रशिक्षण देता है। उपग्रह की तस्वीरों में भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमलों के बाद बहावलपुर में आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट होते हुए दिखाया गया है।