Shehbaz Sharif Admits India Attacks In Pakistan, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिर स्वीकार कर लिया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस और अन्य जगहों पर हमले किए थे। यह एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति है जो भारतीय सैन्य कार्रवाई के मामले में पाकिस्तान के हमेशा से इनकार करने के रुख के विपरीत है।
ये भी पढ़ें: Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर से आहत पाकिस्तान चाहता है भारत से समग्र वार्ता
स्थानीय तकनीक और चीनी जेट विमानों का इस्तेमाल किया
शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हमलों की रिपोर्ट देने के लिए उन्हें सुबह करीब 2:30 बजे फोन किया। पाकिस्तानी पीएम ने पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा स्थानीय तकनीक और चीनी जेट विमानों के इस्तेमाल का उल्लेख किया, लेकिन पुष्टि की कि भारत की मिसाइलों ने अपने लक्ष्यों को भेदा।
जनरल सैयद असीम मुनीर ने 10 मई को अलसुबह किया फोन
पाकिस्तानी पीएम ने बताया कि 10 मई को अलसुबह करीब 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल किया और बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा, हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी जेट विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।
पहलगाम : आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया के रूप में 7 मई को आॅपरेशन सिंदूर शुरू किया और इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 7 आतंकी ठिकानों को तबाह करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पाकिस्तान ने गोलीबारी की, ड्रोन से हमलों की कोशिश की
भारत के हमले के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी की और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसके बाद भारत ने एक समन्वित हमला किया और पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने की सहमति की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें: India-Pakistan News: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ा