कहा- झूठ, फरेब, धोखाधड़ी पाकिस्तान के हथियार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान को सबसे बड़ा झूठा देश करार दिया है। विज का कहना है कि पाकिस्तान की बातों का कोई मतलब नहीं है। इसलिए हमारी सेना तैयार थी। उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखाधड़ी पाकिस्तान के हथियार हैं, हमारा शीर्ष नेतृत्व इस पर नजर रखे हुए है। विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि समय आने पर जो कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी।
दरअसल, पाकिस्तान के सीजफायर और फिर उसके उल्लंघन के बाद देश गुस्से में है, जिसके चलते हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने इस हरकत के लिए पाकिस्तान को ना-पाकिस्तान कहा है। विज ने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों के खतरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें बारूद डालना ही भूल गए थे। उन्होंने भारत के एस-400 डिफेंस सिस्टम की प्रशंसा की और स्वदेशी हथियारों के विकास पर खुशी जताई। विज ने सिंधु नदी के पानी को लेकर भी पाकिस्तान पर तंज कसा।
स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर जताई खुशी
पाकिस्तान के खिलाफ स्वदेशी हथियारों की कामयाबी पर विज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये तो गलत धारणा थी कि विदेशों की चीजें ही अच्छी होती है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखा कि हमारे पास भी एक से एक बहुत ही एक्सपर्ट बैठे है। मोदी ने उन्हें उत्साहित किया, आज हम इतने हथियार बना रहे हैं कि बाहर के देश हमसे खरीद रहे हैं जबकि पहले हम खरीदते थे।
ये भी पढ़ें : ढेंचा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी हरियाणा सरकार