भारतीय सेना ने हमला किया नाकाम, वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने कर दिया नाकाम

Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए हमलों में पंजाब के कई जिलों को पाकिस्तान की सेना ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसके हमलों को नाकाम कर दिया। हालांकि एक दो जगह जानी नुकसान भी हुआ जब पाकिस्तान द्वारा भेजे एक ड्रोन रिहायशी एरिया में गिर गए। लेकिन भारतीय सेना और वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर बड़े हमले को सफलता पूर्वक नाकाम कर दिया।

अब हुआ यह बड़ा खुलासा

अब इस कड़ी में भारतीय सैन्य अधिकारियों ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पर कई बार हमले का प्रयास किया था। इन सभी हमलों को वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था। सेना ने आठ मई को हुए नाकाम हमले के बारे में अब खुलासा किया है। सेना के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से आठ मई को कई बार श्री हरमंदिर साहिब पर हमले का प्रयास किया गया। वायुसेना के सजग प्रहरियों ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था।

यह बोले भारतीय सैन्य अधिकारी

जीओसी 15 इंफ्रेंट्री के मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने बताया कि भारतीय सेना को सूचना थी कि पाकिस्तान मिलिट्री के साथ साथ नागरिक संस्थानों को भी निशाना बना सकता है। वहीं धार्मिक संस्थान भी पाकिस्तान के निशाने पर थे। श्री हरमंदिर साहिब एक प्राइम टारगेट था। मेजर जनरल कार्तिक ने बताया कि आठ मई को तड़के पाकिस्तान की तरफ से स्वर्ण मंदिर पर भारी हमले का प्रयास किया गया था। हम पहले से सतर्क थे इसलिए हमने सभी ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया और श्री हरमंदिर साहिब को आंच नहीं आने दी।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित 3 तस्कर पकड़े