Khawaja Asif Threats India, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक बार फिर भारत को धमकाया है। उन्होंने कहा, अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान उसके ऊपर हमला करेगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु नदी (Indus River) का पानी रोकने के लिए पड़ोसी मुल्क को चेताया है। इसके अलावा भी नई दिल्ली ने पाकिस्तान के खिलाफ और भी कई कड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट है।
आतंकियों ने कर दी थी 26 पर्यटकों की हत्या
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने गोलीबारी मारकर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी है और इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की साजिश रची थी। हमले के विरोध में भारत के कड़े फैसलों से चिढ़े पाकिस्तान के मंत्री भारत को धमकी दे रहे हैं। भारत लगातार हमले का बदला लेने के लिए पड़ोसी मुल्क का चेता रहा है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान के मंत्री कई तरह के बयान दे रहे हैं।
भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो हम हमला करेंगे
ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को कहा, भारत यदि सिंधु समझौते का उल्लंघन करके सिंधु नदी पर बांध आदि बनाने जैसा कोई काम करता है तो हम भारत पर हमला करेंगे। इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने कहा था, पाकिस्तान बीते तीन दशक से आतंकी समूहों को फंडिंग व उनका वित्त पोषण कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह यह गंदा काम अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए कर रहा है। यह गलती थी और इसी वजह से हमें इसका नुकसान उठाना पड़ा।
पाकिस्तान के आतंकी समूहों से संबंधों की बात सच
ख्वाजा आसिफ के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा आतंकी संगठनों के समर्थन की बात कबूली है। दरअसल, बिलावल से ख्वाजा आसिफ के बयान पर प्रश्न पूछा गया था और इसी के जवाब में उन्होंने कहा, यह किसी से छिपा नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है। बिलावल ने गुरुवार को एक चैनल के साथ बातचीत में दावा किया कि दशकों से पाकिस्तान के आतंकी समूहों से संबंधों की बात सच है और इसका अंजाम देश को भुगतना पड़ा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यूट्यूब चैनल ब्लॉक किया
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल व इंस्टा अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। इससे पहले भारत सरकार के निर्देश पर पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का भारत में अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था।
चीन की बातचीत के जरिये आपसी मदभेदों को सुलझाने की अपील
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बनी तनाव की स्थिति के मद्देनजर चीन ने दोनों देशों से बातचीत के जरिये आपसी मदभेदों को सुलझाने की अपील की है। चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने शुक्रवार को पाक पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों के बीच बढ़ती तनातनी को लेकर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: Pakistan: ख्वाजा आसिफ के बाद बिलावल भुट्टो ने कबूली आतंकियों से साठगांठ की बात