• यात्रियों के पहचान पत्र देखे और उनमें से नौ को मार डाला

Nine Bus Passengers Shot Dead In Pakistan, (आज समाज), इस्लामाबाद: अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोहियों ने बस पर हमला कर पंजाब के 9 यात्रियों की हत्या कर दी है। वारदात आज की है। सहायक आयुक्त नवीद आलम के अनुसार हमलावरों ने बस से यात्रियों को पहले उतारा और फिर उनकी गोली मारकर हत्या की।

क्वेटा से लाहौर जा रही थी बस

नवीद आलम ने बताया कि वारदात अशांत बलूचिस्तान प्रांत के झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग की है। सशस्त्र विद्रोहियों ने यात्रियों के पहचान पत्र देखे और उनमें से नौ को क्वेटा से लाहौर जा रही बस से उतारकर गोली मार दी।

पंजाब के अलग-अलग इलाकों के निवासी थे पीड़ित

झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने बताया कि सभी नौ लोग पंजाब प्रांत के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। यह पहली बार नहीं है जब विद्रोहियों ने पंजाब प्रांत के लोगों और बलूचिस्तान के विभिन्न राजमार्गों पर चलने वाली यात्री बसों को निशाना बनाया हो। पुलिस के अनुसार अभी किसी समूह ने हमले की जिÞम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि पहले जातीय बलूच आतंकी समूहों ने पंजाब के लोगों के खिलाफ इस तरह के लक्षित हमले किए हैं।

क्वेटा, मस्तुंग और लोरालाई में 3 अन्य आतंकी हमले

विद्रोहियों ने इस बीच, क्वेटा, मस्तुंग और लोरालाई में तीन अन्य आतंकी हमले भी किए। हालांकि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। मीडिया ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से दावा किया कि विद्रोहियों ने रात में प्रांत में कई जगह हमले किए और सुरक्षा बलों को चौकियों, सरकारी प्रतिष्ठानों, पुलिस थानों, बैंकों और संचार टावरों पर हमला करके घेर लिया। शाहिद रिंद ने हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अरसे से हिंसक विद्रोह का गढ़ बना है बलूचिस्तान

ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान लंबे समय से चल रहे हिंसक विद्रोह का गढ़ है। बलूच विद्रोही समूह अक्सर इस तेल और खनिज संपन्न प्रांत में सुरक्षाकर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजनाओं को निशाना बनाकर हमले करते रहते हैं।

मार्च में कर दी थी पांच लोगों की हत्या

ग्वादर बंदरगाह के पास मार्च में, कलमत इलाके में लंबे ट्रेलरों पर काम कर रहे पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि फरवरी में, विद्रोहियों ने पंजाब प्रांत के सात यात्रियों को बरखान इलाके में उतारकर मौके पर ही उनकी हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें:  Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में तीन तेल टैंकर हाईजैक, चालक दल के 7 सदस्य अगवा