कहा, दिल्ली सरकार 10 लाख मकानों की जरूरत के हिसाब से बनाने की विस्तृत रणनीति पर काम कर रही

Delhi Breaking News (आज समाज ) नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर से दोहराया है कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस समाज से उस वर्ग की प्रगति पर है जो हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। सीएम ने एक बार फिर से दावा किया कि दिल्ली सरकार का यह संकल्प है कि अब कोई भी झुग्गीवासी असुरक्षित, असुविधाजनक या अपमानजनक जीवन जीने को मजबूर नहीं होगा। शनिवार को सुल्तानपुरी स्थित डीडीए (ड्यूसिब) द्वारा बनाए गए फ्लैट्स का दौरा कर उनके रखरखाव, मौजूदा स्थिति और पुनर्वास की संभावनाओं का निरीक्षण किया।

झुग्गीवासियों को जल्द मिलेंगे 50 हजार फ्लैट्स

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झुग्गीवासियों को गरिमामय जीवन और मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के तहत पहले चरण में 50 हजार फ्लैट्स के जरिए गरीबों के पुनर्वास की शुरूआत होगी। दिल्ली सरकार 10 लाख मकानों की जरूरत के हिसाब से बनाने की विस्तृत रणनीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर गरीब को घर के संकल्प पर काम कर रही है। इस दौरे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ सांसद योगेंद्र चंदोलिया, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद सहित सभी सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व सरकारों की उपेक्षा का शिकार हुआ वंचित वर्ग

मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब झुग्गीवालों के लिए वर्ष 2016 में इन फ्लैटों का निर्माण पूरा हो गया था। इन फ्लैटों पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता और नीयत की कमी के कारण ये मकान आज तक उनके असली हकदारों को नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा कि यही हाल दिल्ली के बाहरी इलाकों में बने 50,000 फ्लैट्स का है। उनकी हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें दोबारा उपयोग के लायक बनाने के लिए करोड़ों रुपये फिर से खर्च करने होंगे। दिल्ली सरकार इसे गरीबों के अधिकार का विषय मानते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है ताकि हर झुग्गीवासी को सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधायुक्त आवास मिल सके।

योजना के लिए केंद्र से मिले 732 करोड़

इन हजारों मकानों को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने करीब 732 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करा दी है। रेखा गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यहर गरीब को घरह्ण देने के संकल्प के अनुरूप है। दिल्ली सरकार का हर मंत्री, अधिकारी और विभाग इस संकल्प में जुटा है ताकि एक-एक झुग्गीवासी को पक्का मकान मिल सके। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन फ्लैट्स की मरम्मत संभव है, उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाए, और जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें फिर से बनाया जाए।