कहा, मौजूदा वैश्विक उथल-पुथल का भारत की अर्थव्यवस्था पर सीमित प्रभाव पड़ेगा
Nirmala Sitharaman (आज समाज), नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर दोहराया है कि मौजूदा केंद्र सरकार का लक्ष्य भारत को 2047 तक पूरी तरह से विकसित राष्टÑ के रूप में विकसित करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह एक लंबी अवधि है और लक्ष्य भी काफी बड़ा है। इसलिए हमें छोटी-मोटी कठिनाइयों और परेशानियों से घबराना नहीं है और विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहना है। वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा ग्लोबल उथल-पुथल का भारत की जीडीपी ग्रोथ पर सीमित प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत बाहरी दबाव सहने और व्यापार-ऊर्जा असंतुलन से निपटने में सक्षम है।
भारत को आठ प्रतिशत की दर से करनी है ग्रोथ
वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें हर साल 8% की ग्रोथ रेट की जरूरत है। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ की रीढ़ डोमेस्टिक फैक्टर्स यानी घरेलू कारक हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया अनिश्चितता और अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। जिसे वे एक टेम्पररी डिसरप्शन यानी रुकावट के बजाय स्ट्रक्चरल बदलाव मानती हैं। सीतारमण ने कहा कि भारत का टारगेट 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है। साथ ही आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता का मतलब क्लोज्ड इकोनॉमी यानी बंद अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना नहीं है। ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 8% की ग्रोथ रेट की जरूरत है।
वैश्विक व्यवस्था तेजी से बदल रही
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में हुई एमपीसी की मीटिंग में देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि ग्लोबल सिस्टम यानी वैश्विक व्यवस्था बदल रही है और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशंस अब वर्ल्ड कम्युनिटी का भरोसा खो रही हैं। हाल की जी20 मीटिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट्स ने इन इंस्टीट्यूशंस में सुधार की जरूरत पर चर्चा की, ताकि वैश्विक स्थिरता बहाल हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों को नए सिरे से लिखा जा रहा है और सामने आने वाली चुनौतियां बहुत बड़ी हैं। नया ग्लोबल बैलेंस कई कारकों को ध्यान में रखकर बनाना होगा। सीतारमण ने यह भी कहा कि कम निवेश और अस्थिर एनर्जी प्राइस जैसे मुद्दों से वैश्विक आर्थिक माहौल में अनिश्चितता बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit : विकास के मार्ग में रोड़ा बना नक्सलवाद : अमित शाह