(आज समाज) ग्रेटर फरीदाबाद। राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल की किडनी ट्रांसप्लांट टीम तथा आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में होटल डिलाइट ग्रैंड में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. ऋषि गुप्ता तथा डॉ. युवराज ने की। प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, जिनकी हास्य-व्यंग्य से भरपूर उत्साहपूर्वक कविताओं ने सभागार में बैठी भीड़ को ठहाकों में डुबो दिया। अपनी खास शैली मैं तो अपनी बीवी से ऐसा बोलता ही नहीं…से शुरुआत करते हुए उन्होंने डॉक्टरों की जिंदगी, उनकी व्यस्तता, और मरीजों के अजीबोगरीब सवालों को लेकर ऐसी चुटीली कविताएं सुनाईं कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
अंगदान एक पुण्य कार्य
इस मौके पर दिल्ली एम्स अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. आरके यादव ने युवाओं से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंगदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है। युवाओं में इसकी जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि अंगदान महज एक मेडिकल प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने घोषणा की कि एकॉर्ड अस्पताल आने वाले समय में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए विशेष शिविरों और जागरूकता अभियानों का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्मबर, डॉ. सुरेश आरोड़ा, डॉ. पुनिता हसीजा ने अपने विचार रख।े इस अवसर पर डॉ. सौरभ जोशी, डॉ. दिव्या कुमार, डॉ.सिम्मी मनोचा, डॉ.बीके उपाध्याय,डॉ. राकेश कुमार, पूनम गुप्ता, डॉ. ऊषा उपस्थित रही।
यह भी पढ़े : Jind News : चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की एक घंटे की हडताल पड़ी मरीजों पर भारी