कहा, 11 अगस्त को पूरे पंजाब में निकाला जाएगा किसान बाइक मार्च

Ludhiana News Update (आज समाज), लुधियाना : पंजाब में लैंड पूलिंग का विरोध थमता हुआ नजर नहीं आ रहा। एक तरफ सरकार के नुमाइंदे इस नीति को किसान हित में बताते हुए लगातार इसका प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विरोधी पार्टियां और किसान संगठन इस नीति के विरोध करने में लगे हुए हैं। पिछले सप्ताह जहां इस नीति के विरोध में प्रदेश के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर डीसी स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे वहीं अब 11 अगस्त को प्रदेश भर में किसान बाइक रैली निकालने जा रहे हैं।

इस संबंधी फैसला लुधियाना में आज किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) की अहम बैठक में लिया गया । बैठक में ऐलान किया गया कि 11 अगस्त को लैंड पुलिंग योजना के खिलाफ पंजाब भर में किसान बाइक मार्च निकालेंगे। इस दौरान केएमएम ने समस्त जत्थेबंदियों की एकजुटता को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को पत्र भी लिखा है।

किसान नेताओं ने सीएम को दिया खुली बहस का न्योता

वहीं 8 अगस्त को सीएम भगवंत मान को लैंड पुलिंग मामले को लेकर खुली बहस का न्योता भी किसानों ने दिया है। ङटट द्वारा अयोजित बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, मनजीत सिंह राय, दिलबाग सिंह गिल, जंग सिंह और अन्य संगठनों के नेताओं ने भी संबोधित भी किया। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि निश्चित रूप से उनका संगठन 11 तारीख को पंजाब के विभिन्न गांवों में बाइक मार्च निकालेंगे और लैंड पुलिंग योजना का विरोध करेंगे।

इसके अलावा 8 अगस्त को जालंधर में होने वाली बैठक को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और आगे की रणनीति बनाएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने 8 तारीख को लुधियाना के शहंशाह पैलेस में दिए गए खुले निमंत्रण में मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और विभाग के अन्य मंत्रियों को भूमि अधिग्रहण योजना के मुद्दे पर बहस करने की भी चुनौती दी है।

किसान संगठनों से किया एकजुटता का आह्वान

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उनके संगठन ने भूमि अधिग्रहण योजना के मुद्दे पर एकजुटता के आह्वान किया और रङट को एक पत्र लिखा है। 5 अगस्त को जालंधर में ङटट की बड़ी बैठक की जाएगी। जल्द ही बैठक किस मैदान में होनी है, इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक : मान