केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर एक बार फिर से भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह मुस्लिम समुदाय की भलाई के लिए है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है और मुस्लिम समुदाय में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संवेदनशील मामले में बहुत सोच समझकर बोलना चाहिए क्योंकि धर्म जैसे मुद्दे लोगों की भावनाओं से जुझे होते हैं लेकिन विपक्ष लगातार गलत प्रचार करते हुए समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान ये नेता भी रहे मौजूद

आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर वक्फ बोर्ड जनजागरण अभियान को लेकर विपक्ष द्वारा मुस्लिम समुदाय में फैलाए जा रहे भ्रम की निंदा की और कहा कि विपक्ष एक बार फिर से वक्फ बोर्ड के नाम पर गलत जानकारी देकर एक विशेष समुदाय को भड़काने का काम कर रहा है। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता आतिफ रशीद और दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनिस अब्बासी उपस्थित थे।

देश अपनी प्रगतिशील यात्रा पर अग्रसर

भूपेन्द्र यादव ने कहा कि देश की प्रगतिशिल यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव वक्फ बोर्ड कानून है जो मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित करवा कर कानून बनाया गया है। यह पहली बार नहीं है क्योंकि इससे पहले भी वक्फ में परिवर्तन हुए हैं। 2013 से पहले कांग्रेस के समय में वक्फ में बदलाव हुए हैं। सरकार ने जिस प्रकार से यह बिल जेपीसी को भी भेजा और जेपीसी का कन्सल्टेशन दशार्ता है कि सबका साथ सबका विकास वाली सरकार सभी उद्देश्यों को इस बिल में समाहित कर रही है।

भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विपक्ष द्वारा वक्फ से मुसलमानों के अधिकार समाप्त होने जैसा भ्रम फैलाया जा रहा है। अपने धार्मिक कार्यों की गतिविधियों के लिए एक ट्रासपैरेंट और संवैधानिक दायरों के अंदर होना चाहिए। इसलिए वक्फ को क्रिएट करने का, मैनेज करने का और उसको रेगुलेट करने का अधिकार वक्फ सुधार कानून के बाद मुसलमानों के हित में सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सड़क और रेल यातायात रोकने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर