आज समाज, नई दिल्ली: Oppo Find X9 Series : ओप्पो एक बार फिर अपनी प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज के साथ मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने भारत में फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो को पेश किया था और हाल ही में चीन में फाइंड एक्स8 अल्ट्रा, फाइंड एक्स8एस और फाइंड एक्स8एस+ जैसे पावरफुल मॉडल लॉन्च किए गए। अब ओप्पो की अगली बड़ी पेशकश फाइंड एक्स9 सीरीज को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस बार ब्रांड चार नए मॉडल लेकर आएगा, जिनमें पावरफुल कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
चार स्मार्टफोन मॉडल के साथ आएगी फाइंड एक्स9 सीरीज
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन पुराने नामकरण पैटर्न को देखते हुए इन मॉडल के नाम फाइंड एक्स9, फाइंड एक्स9 प्लस, फाइंड एक्स9 प्रो और फाइंड एक्स9 अल्ट्रा हो सकते हैं।
मीडियाटेक का अपकमिंग डाइमेंशन 9500 चिपसेट तीन मॉडल में दिया जा सकता है और ये डिवाइस 6.3 इंच, 6.59 इंच और 6.78 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आ सकते हैं। सभी डिस्प्ले फ्लैट डिजाइन में हो सकते हैं और इनका रेजोल्यूशन 1.5K होगा।
बेज़ल फ्री डिजाइन और नई डिस्प्ले तकनीक
ओप्पो इन स्मार्टफोन में LIPO यानी लो-प्रेशर इंजेक्शन ओवर-मोल्डिंग तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। इस तकनीक की मदद से स्मार्टफोन के चारों ओर के बेज़ल को बेहद पतला बनाया जा सकता है, जिससे यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
ट्रिपल कैमरा सेटअप और टेलीफोटो लेंस की ताकत
लीक में यह भी दावा किया गया है कि इन तीनों मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। खास बात यह है कि सभी कैमरा मॉड्यूल हाई-क्वालिटी फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए जाएंगे।
फ्लैगशिप मॉडल Find X9 Ultra में होगा शानदार कैमरा और स्नैपड्रैगन चिप
सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल यानी Find X9 Ultra क्वालकॉम के अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट के साथ आ सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 200MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है, जो 10x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
Find X8 सीरीज के मुकाबले इसकी कीमत कितनी होगी
Oppo ने पिछले साल भारत में Find X8 और X8 Pro को क्रमश: ₹69,999 और ₹99,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि Find X9 सीरीज को भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
फिलहाल इस सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर Oppo की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज कुछ ही महीनों में मार्केट में आ सकती है।