Operation Track Down, (आज समाज), पानीपत : अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस महानिदेशक ओ.पी सिंह आईपीएस के आदेशानुसार ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पानीपत पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पानीपत पुलिस ने 1 किलो 18 ग्राम अफीम तस्करी मामले में फरार चल रहे और दो आरोपियों को रविवार शाम को काबू किया। आरोपियों की पहचान नैन गांव निवासी सचिन उर्फ चीनू व वैशर गांव निवासी सचिन उर्फ अक्षय के रूप में हुई है।
आरोपी शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दो साथी आरोपियों सावेज व निखिल के साथ मिलकर अफीम तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह और उनके साथी आरोपी शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे। पहले गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी सावेज ने उन सभी को अफीम तस्करी के काम से पैसे मोटे पैसे कमाने की बात कही और मिलकर राजस्थान के चित्तौड़गढ से कम कीमत पर उक्त अफीम खरीदकर लाए थे।
पैसे बराबर हिस्सों में बांटने की बात कही थी
अफीम को बेचने की जिम्मेदारी सावेज व निखिल ने ली थी और बाद में पैसे बराबर हिस्सों में बांटने की बात कही थी। सावेज व निखिल अफीम को बेचने के लिए जा रहे थे पुलिस ने दोनों को मतलौडा क्षेत्र अफीम के साथ काबू कर लिया था।प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सोमवार को दोनों आरोपियों सचिन उर्फ चीनू व सचिन उर्फ अक्षय माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।
यह है मामला
बीती 13 अक्तूबर को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर गांव अटावला से उरलाना रोड पर कार से अफीम की तस्करी कर रहे वैशर गांव निवासी निखिल व यूपी के कैराना निवासी सावेज को काबू किया था। कार से 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
फरार तीनों आरोपियों की धरपकड़ शुरू
दोनों आरोपियों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में फरार अपने तीन साथी आरोपियों नैन गांव निवासी सचिन उर्फ चिन्नू, वैशर गांव निवासी सचिन उर्फ अक्षय व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर बरामद अफीम शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश कर, उन्हें जेल भेजने के बाद फरार तीनों आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: DGP OP Singh On Gun Culture : म्यूज़िक करिए लेकिन बदमाशों का ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बनने की कोई जरूरत नहीं