Tank Deploys On LOC In J&K, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बल किसी सूरत में अब पहलगाम जैसा आतंकी हमला रिपीट नहीं होने देना चाहते हैं। आपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने घुसपैठ पर लगाम लगाने के मकसद से जम्मू-कश्मीर में टैंक तैनात कर दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टी-72 टैंक आपरेशन सिंदूर का महत्वपूर्ण पार्ट हैं और जेएंडके के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इनकी तैनात की गई है।

4,000 मीटर तक मिसाइल को मार गिराने में सक्षम

एलओसी पर टी-72 टैंक 125 एमएम की तोपों व लगभग 4,000 मीटर तक मिसाइल को मार गिराने में सक्षम हैं। संयुक्त बलों की तैनाती के तहत इन टैंकों को मोर्चे पर भेजा गया था। बीएमपी-2 बख्तरबंद गाड़ियों के साथ अब भी टी-72 टैंक तैनात हैं, ताकि घुसपैठ के मार्गों को पूरी तरह से सील किया जा सके।

आपरेशन सिंदूर औपचारिक तौर से अभी खत्म नहीं : सेना

सैन्य अधिकारियों ने दोहराया कि आपरेशन सिंदूर औपचारिक तौर से अभी खत्म नहीं किया गया है। इसे केवल रोका गया है। 10 मई से आतंकियों की पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रुकी हुई है। हालांकि एलओसी पर सुरक्षा बल के जवान 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

पूरा पाकिस्तान हमारी सीमा के भीतर : लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा

इंडियन एयरफोर्स ने बीते कल कहा था कि भारत के पास इतनी पावर है कि वह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में हमला कर सकता है। सेना वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने एक साक्षात्कार में ‘आपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान के भीतर हम कहीं भी हमला कर सकते हैं, क्योंकि पूरा पाकिस्तान हमारी सीमा के भीतर है।

बचने के लिए पड़ोसी मुल्क को ढूंढनी होगी गहरी खाई

लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने कहा, पाकिस्तानी सेना भले अपने हेडक्वार्टर को रावलपिंडी के बजाए खैबर पख्तूनख्वा ले जाए, हम वहां भी हमला कर सकते हैं। बचने के लिए पड़ोसी मुल्क को एक गहरी खाई ढूंढनी होगी। सैन्य अधिकारी ने कहा, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भारत के पास पाकिस्तान से उसकी पूरी गहराई में जाकर लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार हैं। इसलिए, चाहे वह सबसे बड़ा हो या सबसे छोटा, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान हमारी सीमा के अंदर है। हम पूरी तरह सक्षम हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं से हो या फिर गहराई से, हम पूरे पाकिस्तान से लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के हमले में मारे गए हैं 64 पाकिस्तानी सैनिक